Move to Jagran APP

राष्ट्रीय महिला आइस हाकी चैंपियनशिप : पहले दिन दिल्ली ने हिमाचल व चंडीगढ़ ने तेलंगाना को दी पटकनी

National Women Ice Hockey Championship हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को जिला लाहुल-स्पीति के आइस स्केटिंग रिंक काजा में नौवीं राष्ट्रीय महिला आइस हाकी चैंपियनशिप-2022 का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता का पहला मैच दिल्ली और हिमाचल के मध्य खेला गया।

By Virender KumarEdited By: Published: Sun, 16 Jan 2022 08:51 PM (IST)Updated: Sun, 16 Jan 2022 08:51 PM (IST)
राष्ट्रीय महिला आइस हाकी चैंपियनशिप : पहले दिन दिल्ली ने हिमाचल व चंडीगढ़ ने तेलंगाना को दी पटकनी
राष्ट्रीय आइस हाकी प्रतियोगिता के मैच में भिड़ते दिल्ली औऱ हिमाचल की टीमों के खिलाड़ी । सौजन्य : पीआरओ

मनाली, जागरण संवाददाता।

loksabha election banner

National Women Ice Hockey Championship, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को जिला लाहुल-स्पीति के आइस स्केटिंग रिंक काजा में नौवीं राष्ट्रीय महिला आइस हाकी चैंपियनशिप-2022 का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता का पहला मैच दिल्ली और हिमाचल के मध्य खेला गया। इसमें दिल्ली ने चार शून्य से जीत हासिल की। दूसरे मैच में चंडीगढ़ ने तेलंगाना को एक शून्य से हराया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की आइस हाकी प्रतियोगिता एवं विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार 16 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से काजा में हाई एल्टीटयूड स्पोट्र्स सेंटर बनाने जा रही है। प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में राज्य सरकार ने स्वर्ण जयंती खेल नीति-2021 को मंजूरी प्रदान की है। नई खेल नीति के तहत ओलिंपिक, शीतकालीन ओलिंपिक या पैरालंपिक में स्वर्ण पदक हासिल करने पर तीन करोड़, रजत पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी को दो करोड़ और कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। ओलिंपिक, एशियन, कामनवेल्थ के पदक विजेताओं को पेंशन, अर्जुन अवार्ड, ध्यानचंद अवार्ड और राजीव गांधी खेल रत्न अवार्डधारकों को मासिक वेतन दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से 27 लाख रुपये व्यय करके खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए स्केट बूट उपलब्ध करवाए गए हैं। प्रशासन की ओर से लिडांग, सगनाम, लोसर, ताबो और हिक्कमी में छोटे स्तर पर आइस ङ्क्षरग तैयार किए गए हैं।

प्रदेश तकनीकी शिक्षा मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले चार वर्ष में जनजातीय क्षेत्रों के विकास पर विशेष बल दिया है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश आइस हाकी एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय डोगरा, महासचिव रजत मल्होत्रा, पांच प्रमुख गोंपा के प्रमुख, टीएसी के सदस्य राजेंद्र बोध, उपाध्यक्ष तन्योत टाकपा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.