Move to Jagran APP

मातृभूमि पर बलिदान होने वाले योद्धाओं की याद में बना है नाहन वार मेमोरियल

जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन के कोर्ट रोड के समीप स्थित वार मेमोरियल को 26 जनवरी के लिए सुसज्जित किया जा रहा है। किसी भी राष्ट्रीय और सैन्य दिवस कार्यक्रम की शुरुआत नाहन के वार मेमोरियल से ही की जाती है।

By Richa RanaEdited By: Published: Tue, 18 Jan 2022 05:39 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 05:39 PM (IST)
मातृभूमि पर बलिदान होने वाले योद्धाओं की याद में बना है नाहन वार मेमोरियल
नाहन के कोर्ट रोड के समीप स्थित वार मेमोरियल को 26 जनवरी के लिए सुसज्जित किया जा रहा है।

नाहन, जागरण संवाददाता। जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन के कोर्ट रोड के समीप स्थित वार मेमोरियल को 26 जनवरी के लिए सुसज्जित किया जा रहा है। किसी भी राष्ट्रीय और सैन्य दिवस कार्यक्रम की शुरुआत नाहन के वार मेमोरियल से ही की जाती है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के लिए प्रशासन के द्वारा वार मेमोरियल के रंग रोगन का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह वर मेमोरियल 2 मई 1988 को वाइस एडमिरल आरकेएस गांधी के द्वारा सिरमौर के लोगों को समर्पित किया गया था। चूंकि नाहन मे सेना की स्पेशल फोर्सेज का मुख्यालय भी है। लिहाजा ईस मेमोरियल का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

loksabha election banner

बड़ी बात तो यह है कि स्टेट टाइम से लेकर आज तक जिन वीर योद्धाओं ने मातृभूमि के लिए अपनी जान न्‍योच्‍छावर की है, उनके नाम इस वार मेमोरियल पर अंकित किए गए हैं। वार मेमोरियल को फर्स्ट पैरा स्पेशल फोर्सेज के द्वारा मूर्त रूप दिया गया था। जिसका मौजूदा समय रखरखाव जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद नाहन करता है। इस वार मेमोरियल पर लास नायक राम बहादुर 1915, दिल बहादुर 1915, गोपी सिंह 1915, वीर बहादुर 1915, नायक बहादुर सिंह 1916, चालक मंगतू 1917, तेज सिंह 1919, देवीदास 1918, यह करीब 80 के लगभग वह वरीयर हैं जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध में हिस्सा लिया था।

इनके अलावा दूसरी वर्ल्ड वार 1941 में हिस्सा लेने वाले वीर सैनिकों का भी नाम इस वार मेमोरियल पर दर्ज है। तो वही फर्स्ट पैरा स्पेशल फोर्स के उन वीर योद्धाओं का भी नाम दर्ज है। जिन्होंने आपरेशन ब्लू स्टार 1984 में हिस्सा लिया था। जिनमें राम सिंह, धर्म सिंह, गिरधारी लाल यादव, रमेश कुमार, धन्नाराम, करम सिंह व जरनैल सिंह आदि करीब 17 नाम भी इस वॉर मेमोरियल की शोभा बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा 1987 - 89 में श्रीलंका के लिए शांति सेना में हिस्सा लेने वाले वीर योद्धा सुखवंत सिंह, सरविंदर सिंह, मोहिंदर सिंह ,रामपाल, मोहनलाल ,वाइ. वी प्रसाद जैसे वीर योद्धाओं के नाम शामिल हैं। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में हुए ऑपरेशन प्रकाश में हिस्सा लेने वाले वीर योद्धा सूबेदार महेंद्र सिंह रामनिवास हवलदार अनिल कुमार आदि करीब 19 योद्धाओं के नाम भी वार मेमोरियल पर सुशोभित है।

जम्मू कश्मीर में हुए आपरेशन विजय के हीरो हवलदार डोला राम जम्मू कश्मीर के ही आपरेशन रक्षा में हिस्सा लेने वाले कैप्टन सुंदरम, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, हवलदार जगदीश सिंह, सूबेदार रामकुमार, मेजर उदय सिंह ,नायब सूबेदार खेमराज का नाम भी शामिल है। इसके अलावा एसपी रामचंद्र डोगरा रेजीमेंट 1971, भूप सिंह डोगरा रेजीमेंट 1965, लांस नायक हुकमाराम डोगरा रेजीमेंट 1965, आरएफएन अमर सिंह जेके राइफल्स, 1965 प्रीतम सिंह जेके राइफल, 1965 के 16 भारतीय सेना के वीर योद्धा इस वर मेमोरियल पर अपनी अमिट छाप बनाए हुए हैं। बहरहाल मातृभूमि के वीर योद्धा जहां इस देश की रक्षा में शहादत चिर निंद्रा में चले गए हैं। मगर आज भी गाहे-बगाहे वार मेमोरियल पर दर्ज उनके नाम इनकी शहादत कि हर वर्ष हमें याद दिलाते रहते हैं। प्रतिवर्ष 26 जनवरी व 15 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम होने के अवसर पर यहां पर मुख्य अतिथि शहीदों को नमन करने आते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.