Move to Jagran APP

नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल भी कोरोना पाजिटिव, फेसबुक पर दी जानकारी

Dr Rajiv Bindal Corona Positive नाहन के विधायक एवं पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डा. राजीव बिंदल कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से दी है। उन्होंने फेसबुक पर यह जानकारी शेयर की।

By Virender KumarEdited By: Published: Sun, 16 Jan 2022 06:08 PM (IST)Updated: Sun, 16 Jan 2022 06:08 PM (IST)
नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल भी कोरोना पाजिटिव, फेसबुक पर दी जानकारी
नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल कोरोना पाजिटिव। जागरण आर्काइव

नाहन, जागरण संवाददाता।

loksabha election banner

Dr Rajiv Bindal Corona Positive, नाहन के विधायक एवं पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डा. राजीव बिंदल कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से दी है। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “हल्का बुखार होने पर मैंने अपना आरटी पीसीआर टेस्ट करवाया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पाजिटिव आई।”

रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। डा. बिंदल ने लोगों से भी आग्रह किया कि वह कोरोना नियमों का पालन करें तथा घर से बाहर निकलते वक्त मास्क अवश्य पहनें। जिला सिरमौर में इन दिनों संक्रमण के मामले तेजी से रफ्तार पकड़ रहे हैं। संक्रमण के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के चलते जिला प्रशासन भी सतर्क है तथा लोगों को कोविड के बारे में जागरूक किया जा रहा है। मास्क न पहनने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

विदित रहे कि दो दिन पहले ही लोकसभा सदस्‍य एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी संक्रमित पाए गए थे। सांसद ने कोरोना पाजिटिव होनी की जानकारी अपने फेसबुक और ट्विटर हैंडल से देते हुए बताया था कि उन्होंने अपने नाहन स्थित आवास में अपने आपको आइसोलेट किया हुआ है। जिला सिरमौर में पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 950 को पार कर चुका है।

दाड़लाघाट में बंद रहे बाजार

कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए दाड़लाघाट व आसपास के बाजार, सरकारी व गैर सरकारी संस्थान शनिवार व रविवार को बंद रहे। मेडिकल,दूध,सब्जी की दुकानें खुले रही।वहीं प्रशासन के आदेशों की पालना करवाने के लिए दाड़लाघाट पुलिस की टीमें गश्त करती हुई चुस्त दुरुस्त नजर आई ताकि कोई व्यक्ति व दुकानदार प्रशासन के आदेशों की अवहेलना न कर सके। दाड़लाघाट क्षेत्र के लोगों ने इसे कोरोना की जंग से लडऩे में महत्वपूर्ण कदम बताया, ताकि लोग अपने घरों में रहकर इस महामारी की चेन ब्रेकअप करने में अपना सहयोग दें सकें तथा अन्य को सुरक्षित रखकर अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकें। व्यापार मंडल दाड़लाघाट के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि दाड़लाघाट बाजार में आवश्यक वस्तुओं की चीजों की दुकानों के सिवा सभी दुकानें बंद रहीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.