Move to Jagran APP

मनाली में चुनी जाएगी न्‍यू ईयर क्‍वीन, पर्यटन निगम के होटल क्‍लब हाउस में होगा आयोजन, कपल को मिलेगी एंट्री

New Year Celebration Manali पर्यटन नगरी मनाली न्यू ईयर पर धमाल मचाने को तैयार है। पर्यटन नगरी में इस साल नववर्ष का जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा। कहीं डीजे की धुन पर तो कहीं कुल्लवी वाद्य यंत्रों पर पर्यटकों के कदम थिरकेंगे।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Thu, 30 Dec 2021 10:34 AM (IST)Updated: Thu, 30 Dec 2021 12:28 PM (IST)
मनाली में चुनी जाएगी न्‍यू ईयर क्‍वीन, पर्यटन निगम के होटल क्‍लब हाउस में होगा आयोजन, कपल को मिलेगी एंट्री
पर्यटन नगरी मनाली न्यू ईयर पर धमाल मचाने को तैयार है।

मनाली, जसवंत ठाकुर। New Year Celebration Manali, पर्यटन नगरी मनाली न्यू ईयर पर धमाल मचाने को तैयार है। पर्यटन नगरी में इस साल नववर्ष का जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा। कहीं डीजे की धुन पर तो कहीं कुल्लवी वाद्य यंत्रों पर पर्यटकों के कदम थिरकेंगे। मनाली के सभी होटलों में डीजे की व्यवस्था की गई है, जबकि कुछ एक स्तरीय होटलों में कुल्‍लवी नाटी की विशेष व्यवस्था की गई है। नववर्ष को लेकर सभी होटल संचालकों ने तैयारियां कर ली हैं। न्यू ईयर पर पर्यटन निगम मनाली के क्लब हाउस में न्‍यू ईयर मनाली क्वीन का चयन किया जाएगा। 2021 का स्वागत कोरोना महामारी के चलते फीका रहा था लेकिन 2022 के स्वागत को पर्यटन नगरी में खूब धमाल मचेगा।

loksabha election banner

नववर्ष की संध्या पर क्लब हाउस में होने वाले कार्यक्रम में प्रवेश करने के लिए 3999 रुपये कपल एंट्री रखी गई है और आठ साल से 14 साल के बच्चे का 1200 जबकि 12 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए 1999 रुपये शुल्‍क रखा गया है। पर्यटकों के लिए लाइव डीजे और अन्य कई गतिविधियों सहित रात्रि भोज की विशेष व्यवस्था की गई है।

पर्यटन नगरी मनाली के सभी छोटे बड़े होटलों ने अपने अपने स्तर पर पर्यटकों के मनोरंजन की व्यवस्था की है। हर होटल में रात 10 बजे तक ही डीजे बज सकेंगे। उसके बाद डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। होटल कारोबारियों का कहना है कि कोविड को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की गई हैं।

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर व उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया होटलों में कोविड नियमों की पालन करवाया जाएगा। पर्यटन नगरी मनाली में नए साल का जश्न मनाने के लिए अन्‍य राज्यों के सैलानियों ने एडवांस बुकिंग करवा ली है। भीड़ को देखते हुए बिना बुकिंग के मनाली आने वाले पर्यटकों को दिक्कत आ सकती है। क्रिसमस संध्या में भी मनाली में पर्यटकों को कमरे नहीं मिले थे। अभी तक पर्यटन नगरी के होटलों में 80 फीसदी आक्‍यपेंसी चल रही है। दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू होने के कारण अधिकतर लोग मनाली का रुख कर रहे हैं। इस दौरान कोविड नियमों की भी पालना की जाएगी।

क्लब हाउस में होगा मनाली क्वीन का चयन: ओकटा

पर्यटन निगम के डीजीएम बलबीर ओकटा ने बताया न्यू ईयर पर क्लब हाउस में पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान रात को मनाली क्वीन चुनी जाएगी। उन्होंने बताया निगम के कुंजम होटल में 23 दिसंबर से चल रहा  लोक गायिका नीरू चांदनी का कार्यक्रम सभी पर्यटकों को पसंद आ रहा है। उन्होंने कहा क्लब हाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया है। निगम की ओर से पर्यटकों को हर संभव सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.