Move to Jagran APP

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, शीर्ष 10 अधिकारियों का तबादला, तीन आइएएस अधिकारियों को प्रमोशन

उद्योग एवं शहरी विकास विभाग के सलाहकार रजनीश जिनके पास प्रधान सचिव सूचना प्रौद्योगिकी के अलावा गृह एवं विजिलेंस का जिम्मा था को सलाहकार उद्योग एवं शहरी मामले नई दिल्ली के पद पर तैनात किया है। उन्हें प्रधान सचिव शिक्षा तकनीकी शिक्षा तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग भी दिए हैं।

By Virender KumarEdited By: Published: Fri, 31 Dec 2021 10:29 PM (IST)Updated: Fri, 31 Dec 2021 10:29 PM (IST)
हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, शीर्ष 10 अधिकारियों का तबादला, तीन आइएएस अधिकारियों को प्रमोशन
हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, शीर्ष 10 अधिकारियों का तबादला। जागरण आर्काइव

शिमला, राज्य ब्यूरो। Officer Transfer in Himachal, हिमाचल सरकार ने शुक्रवार को 10 शीर्ष अधिकारियों का तबादला किया है। तीन आइएएस अधिकारियों को पदोन्नति दी है। उद्योग एवं शहरी विकास विभाग के सलाहकार रजनीश, जिनके पास प्रधान सचिव सूचना प्रौद्योगिकी के अलावा गृह एवं विजिलेंस का जिम्मा था, को सलाहकार उद्योग एवं शहरी मामले नई दिल्ली के पद पर तैनात किया है। उन्हें प्रधान सचिव शिक्षा, तकनीकी शिक्षा तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग भी दिए हैं। निदेशक लोक लेखा, विशेष सचिव वित्त व राज्य परियोजना निदेशक जीरो बजट राकेश कंवर अब सचिव कृषि, भाषा एवं संस्कृति होंगे। वह जीरो बजट खेती के राज्य परियोजना निदेशक बने रहेंगे।

prime article banner

सचिव शिक्षा राजीव शर्मा अब सचिव आयुर्वेद के साथ प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी का जिम्मा संभालेंगे। वह सचिव लोकायुक्त व सचिव मानवाधिकार आयोग का काम भी देखेंगे। श्रमायुक्त एवं निदेशक रोजगार रोहित जम्वाल को विशेष सचिव वित्त व निदेशक लोक लेखा लगाया गया है। शुभकरण ङ्क्षसह अतिरिक्त कंट्रोलर आफ स्टोर उद्योग को मुख्यमंत्री के साथ आफिसर आन स्पेशल डयूटी लगाया गया है। उनके पास कंट्रोलर आफ स्टोर का अतिरिक्त जिम्मा भी रहेगा। सरकार की सलाहकार, स्वास्थ्य व अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं आयुर्वेद निशा ङ्क्षसह को सलाहकार, स्वास्थ्य नई दिल्ली के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव वन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, प्रशासनिक सुधार व प्रशिक्षण एवं विदेश असाइनमेंट की जिम्मेदारी दी गई है। प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा को जनजातीय विकास के साथ-साथ प्रधान सचिव राजस्व, वित्तायुक्त अपील की जिम्मेदारी सौंपी है। नियुक्ति के इंतजार में बैठे आइएएस अधिकारी भरत खेड़ा को सलाहकार नियामक सुधार नई दिल्ली तथा प्रधान सचिव गृह एवं विजिलेंस का जिम्मा सौंपा है। उन्हें प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन, सचिवालय प्रशासन व सैनिक कल्याण के साथ संसदीय मामले विभाग का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। देवेश कुमार मुख्यमंत्री के सचिव के साथ जीएडी व एसएडी विभाग देख रहे थे, उन्हें अब प्रधान सचिव शहरी विकास विभाग व नगर नियोजन दिया गया है। वह पावर निगम के एमडी का पद अतिरिक्त रूप से देखेंगे। डा. अजय शर्मा सचिव कृषि एवं ङ्क्षप्रटिग स्टेशनरी, पशुपालन विभाग देख रहे थे, उन्हें अब पशुपालन के साथ सहकारिता विभाग दिया है।

तीन को सुपर टाइम स्केल

सरकार ने तीन आइएएस अधिकारियों को पदोन्नति दी है। सचिव देवेश कुमार को अब प्रधान सचिव बना दिया गया है। उन्हें एचएजी स्केल प्रदान किया गया है। डिवीजनल कमिश्नर मंडी ए. सायनामोल तथा राकेश कंवर को सुपरटाइम स्केल दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK