Move to Jagran APP

लाहुल स्‍पीति में भारी बर्फबारी की संभावना, पुलिस ने पर्यटकों के लिए जारी की एडवायजरी, पढ़ें खबर

Snowfall Advisory for Tourists हिमाचल प्रदेश में आगामी कुछ दिनों में मौसम के तेवर कड़े रहने का अनुमान है। मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए लाहुल स्पीति पुलिस व प्रशासन सतर्क हो गए हैं। पुलिस ने पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए एडवायजरी जारी की है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Mon, 03 Jan 2022 12:59 PM (IST)Updated: Mon, 03 Jan 2022 12:59 PM (IST)
लाहुल स्‍पीति में भारी बर्फबारी की संभावना, पुलिस ने पर्यटकों के लिए जारी की एडवायजरी, पढ़ें खबर
अटल टनल को पार कर लाहुल पहुंचे वाहन। जागरण

केलंग, जागरण संवाददाता। Snowfall Advisory for Tourists, हिमाचल प्रदेश में आगामी कुछ दिनों में मौसम के तेवर कड़े रहने का अनुमान है। मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए लाहुल स्पीति पुलिस व प्रशासन सतर्क हो गए हैं। पुलिस ने पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए एडवायजरी जारी की है। पुलिस का कहना है कि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार तीन जनवरी से छह जनवरी 2022 तक भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में घाटी में भारी बर्फबारी की संभावना है। पुलिस ने प्रधानों, होटल व्यवसायियों, होम स्टे मालिकों और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे स्थानीय समुदाय के सदस्यों को खराब मौसम के पूर्वानुमान के बारे में भी सचेत करें। पुलिस ने कहा मौसम को देखते हुए ही होटलों में बुकिंग लें और पर्यटकों को घाटी में आने का न्योता दें।

loksabha election banner

पुलिस अधीक्षक लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने कहा बर्फबारी के कारण यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए सभी को सलाह दी जाती है कि वे जिले में अनावश्यक रूप से यात्रा करने से बचें। ड्राइवरों को सलाह दी जाती है कि वे मनाली केलंग मार्ग पर सभी सुरक्षित शीतकालीन ड्राइविंग नियमों का पालन करें और एहतियात बरतें।

उन्होंने पर्यटकों से भी आग्रह किया कि मौसम को देखकर ही मनाली से लाहुल की ओर आएं। समस्या या किसी दिक्कत में फंसने पर जिला आपदा नियंत्रण कक्ष नंबर 9459461355 या कंट्रोल रूम नम्बर 8988092298 में संपर्क करें।

यदि पर्यटकों के पास में बर्फ में गाड़ी चलाने का अनुभव नहीं है तो वे बर्फ में फंसने की स्थिति में खुद वाहन निकालने का कतई प्रयास न करें। ऐसी स्थिति में तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करें। पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा व पर्यटकों की सुविधा के लिए पुलिस जवान तैनात किए हुए हैं। इसके अलावा जगह-जगह रिकवरी वैन की भी व्‍यवस्‍था की गई है।

यह भी पढ़ें: मनाली पहुंचा हर पर्यटक अटल टनल रोहतांग का दीवाना, पुलिस ने आवाजाही रोकी तो लग गया पांच किलोमीटर जाम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.