Move to Jagran APP

नौकरी चाहिए तो 27 जनवरी को इस आइटीआइ में आएं, फिटर, मशीनिस्ट और टर्नर ले सकते हैं भाग

ITI Job in Himachal देश के प्रथम धरोहर गांव परागपुर में स्थित माडर्न आइटीआइ परागपुर में 27 जनवरी को मैक्स स्पेशयलिटी फिल्म्स लिमिटेड रैल माजरा नवांशहर पंजाब की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

By Virender KumarEdited By: Published: Fri, 21 Jan 2022 04:30 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jan 2022 05:19 PM (IST)
नौकरी चाहिए तो 27 जनवरी को इस आइटीआइ में आएं, फिटर, मशीनिस्ट और टर्नर ले सकते हैं भाग
माडर्न आइटीआइ परागपुर में 27 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जागरण आर्काइव

परागपुर, संवाद सूत्र। ITI Job in Himachal, देश के प्रथम धरोहर गांव परागपुर में स्थित माडर्न आइटीआइ परागपुर में 27 जनवरी को मैक्स स्पेशयलिटी फिल्म्स लिमिटेड रैल माजरा, नवांशहर, पंजाब की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में फिटर, मशीनिस्ट और टर्नर ट्रेड से पास और अपीयरिंग उम्मीदवार जिनकी आयु 25 साल तक हो, भाग ले सकते हैं। इस रोजगार मेले में जो उम्मीदवार चयनित होंगे, उन्हें पहले साल अप्रेंटिसिप के दौरान 9200 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें दो वर्ष के लिए थर्ड पार्टी रोल पर रखा जाएगा और लगभग 10 से 15 प्रतिशत तक वेतन में वृद्धि होगी।

loksabha election banner

इन दो सालों के बाद उम्मीदवारों को कंपनी की जरूरत और कंपनी पालिसी के तहत कंपनी रोल पर ले लिया जाएगा। इसके अलावा ड्यूटी के दौरान मुफ्त सेफ्टी शूज, मुफ्त कैंटीन सुविधा, रोपड तक मुफ्त परिवहन सुविधा और एक लाख का बीमा कंपनी की तरफ से किया जाएगा। इस रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार 27 जनवरी को माडर्न आइटीआइ परागपुर के प्रांगण में अपने सारे प्रमाणपत्रों और पासपोर्ट साइज फोटो सहित सुबह 10 बजे पहुंच जाएं। इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को कोविड 19 के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।

किसी भी उम्मीदवार को मास्क और सैनिटाइजर के बिना अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रशिक्षित युवाओं के लिए रोजगार पाने की सुनहरी मौका है, जिसका लाभ उठाएं।

कास्मो फराईट्स लिमिटेड में करें आवेदन

कास्मो फराईट्स लिमिटेड वीपीओ जाबली में 26 पदों को भरने के लिए 31 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बीटेक इलेक्ट्रानिकस न्क्सि, एमबीए मार्केटिंग, बीटेक, मैकेनिकल मशीनिस्ट व फिटर निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार जिला रोजगार कार्यालय सोलन के पते पर अपना बायोडाटा प्रेषित कर सकते हैं।

39 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति के साथ तैनाती आदेश जारी

राज्य ब्यूरो, शिमला : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय ने 39 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति के साथ तैनाती का आदेश जारी कर दिया है। इनकी नियुक्ति अनुबंध आधार पर की गई है। आइजीएससी शिमला में जिन्हें तैनाती दी गई है, उनमें रेणु शर्मा, अंकिता गुलेरिया, ङ्क्षडपल शर्मा, नीतू शर्मा, अचला शर्मा पूनम कुमारी, पल्वी ठाकुर, सोनाली ठाकुर, श्वेता ठाकुर, कुसुम कौंडल, अनिता, तनवी, कुमारी कुसुम,ज्योत्सना कौशल, रिचिका शर्मा, दीपशिखा हैं। मेडिकल कालेज चंबा में पूनम शर्मा, माधवी, पल्लवी, रेणु कुमारी को, जबकि मेडिकल कालेज नाहन में पूनम कुमारी, ङ्क्षडपल ठाकुर को, प्रोमिला को सीएचसी गाढ़ागुसैणी, कीर्ती ठाकुर को डीडीयू शिमला, शिवानी ठाकुर को जोनल अस्पताल मंडी, दीपिका वर्मा को खनेरी रामपुर, नीलम कुमार को मानसिक अस्पताल शिमला, वर्षा ठाकुर को सिविल अस्पताल संधोल मंडी, सुशीला देवी को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपीओ, सुजाता कुमारी को सीएचसी चौंतड़ा, कल्पना देवी को जोनल अस्पताल मंडी में तैनाती दी है। टांडा मेडिकल कालेज में दीक्षा राणा, कीर्ती ठाकुर, पूजा देवी, सपना कुमारी, भानुप्रिया, रचना देवी, ममता और आम्रपाली को तैनाती दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.