Move to Jagran APP

लडभड़ोल में मां के हाथ से छूटा बच्चा खाई में जा गिरा, साहसी बाइक सवार ने सुरक्षित निकाला

Child Rescued By Biker मंडी जिला के बैजनाथ-कांडापत्तन मार्ग में लडभड़ोल के चफलू पुल में पांव फिसलने के एक बालक 100 मीटर खाई में गिर गया। पीयूष पुत्र नीटु राम निवासी बही बैजनाथ मां श्यामा देवी के साथ शुक्रवार को घर वापस जा रहा था।

By Virender KumarEdited By: Published: Fri, 21 Jan 2022 05:07 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jan 2022 05:07 PM (IST)
लडभड़ोल में मां के हाथ से छूटा बच्चा खाई में जा गिरा। जागरण

लडभड़ोल, सहयोगी। Child Rescued By Biker, मंडी जिला के बैजनाथ-कांडापत्तन मार्ग में लडभड़ोल के चफलू पुल में पांव फिसलने के एक बालक 100 मीटर खाई में गिर गया। पीयूष पुत्र नीटु राम निवासी बही बैजनाथ मां श्यामा देवी के साथ शुक्रवार को घर वापस जा रहा था। लडभड़ोल चफलू पुल पर वाहन आने की वजह से उसने मां का हाथ छोड़ा। जैसे ही सड़क के किनारे आने लगा तो अचानक फिसलकर रेलिंग के बीच से निकलकर खाई में जा गिरा। पीयूष को नीचे गिरता देख वहां से गुजर रही महिलाओं ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया। शोर सुनकर वहां लोग इकट्ठा हो गए।

loksabha election banner

बाइक सवार संजय कुमार ने साहस का परिचय दिया व खाई में उतरा। बच्चे को अन्य लोगों की मदद से उठाकर सड़क तक पहुंचाया। घायल बच्चे को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लडभड़ोल लाया गया। जहां तैनात डा. पुरंजय भटनागर ने बच्चे का उपचार किया। घटना में पीयूष के मुंह और सिर में चोट आई हैं। बच्चे की मां श्यामा देवी ने बताया कि वह स्कूलों में छुट्टियों के चलते मायके आई हुई थी।

ढलवाण में किसान पर चट्टान गिरने से मौत

सरकाघाट, संवाद सहयोगी। मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट की ढलवाण पंचायत में चट्टान के नीचे दबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। शव की पहचान बंसी लाल पुत्र सुरजन राम के रूप में हुई है। 72 साल का बंसी लाल वीरवार सुबह अपने खेत में काम करने के लिए घर से गया। खेत में काम करने के दौरान अचानक पहाड़ी से चट्टान दरकी और बंसी लाल के ऊपर आ गिरी। इससे वह चट्टान के नीचे दब गया। खेत में अकेले काम करने के कारण किसी को इस हादसे का पता नहीं चला। शाम तक घर बंसी लाल घर वापस नहीं लौटा तो स्वजन ने तलाश शुरू की। खेत में पहुंचने पर बंसी लाल चट्टान के नीचे दबा मिला। उसके हाथ और दोनों टांगे ही बाहर दिखाई दे रही थी। सूचना मिलने पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। लोहे की राड से चट्टान को हटाकर शव को बाहर निकाला। डीएसपी सरकाघाट तिलकराज शांडिल्य ने इसकी पुष्टि की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.