Move to Jagran APP

HP TET Result: पात्रता परीक्षा में उलझ गए भावी अध्यापक, 5976 अभ्र्‍य‍थी ही हो पाए पास

HP TET Result प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी जारी किए गए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के परिणाम में भावी शिक्षक पात्रता की कसौटी पर खरे नहीं उतर पाए। प्रदेशभर में 36773 अभ्यर्थियों ने अध्यापक पात्रता परीक्षा दी थी लेकिन इनमें से 5976 ही पास हो पाए हैं।

By Edited By: Published: Wed, 03 Feb 2021 07:48 AM (IST)Updated: Wed, 03 Feb 2021 09:54 AM (IST)
HP TET Result: पात्रता परीक्षा में उलझ गए भावी अध्यापक, 5976 अभ्र्‍य‍थी ही हो पाए पास
अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के परिणाम में भावी शिक्षक पात्रता की कसौटी पर खरे नहीं उतर पाए।

धर्मशाला, मुनीष गारिया। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को जारी जारी किए गए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के परिणाम में भावी शिक्षक पात्रता की कसौटी पर खरे नहीं उतर पाए। प्रदेशभर में 36773 अभ्यर्थियों ने अध्यापक पात्रता परीक्षा दी थी, लेकिन इनमें से 5976 ही पास हो पाए हैं। आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा में 30797 परीक्षार्थी फेल हो गए हैं। टीजीटी आ‌र्ट्स में 15168 ने आवेदन किया था और इनमें से 12951 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पास परीक्षार्थियों की संख्या 1627 है। पास प्रतिशत सिर्फ 12.56 रहा। टीजीटी मेडिकल में 5467 ने आवेदन किया था और इनमें से 4868 ने परीक्षा दी थी व 531 ही उत्तीर्ण हो पाए।

loksabha election banner

पास प्रतिशतता 10.91 रही। पंजाबी विषय में 121 ने आवेदन किया था और 97 परीक्षा के लिए अपीयर हुए थे व मात्र तीन ही उत्तीर्ण हुए हैं। पास प्रतिशतता 3.09 रही। उर्दू में 17 ने आवेदन किया था और 11 अपीयर हुए थे। इनमें से तीन उत्तीर्ण हुए व पास प्रतिशतता 27.27 रही। जेबीटी टेट के लिए 7937 ने आवेदन किया था और 7052 अपीयर हुए थे। 1829 परीक्षार्थी पास हुए हैं और पास प्रतिशतता 25.94 रही। शास्त्री में 2038 ने आवेदन किया था और इनमें से 1892 ने परीक्षा दी थी। 553 उत्तीर्ण हुए और पास प्रतिशतता 29.23 रही। टीजीटी नॉन मेडिकल में 6757 ने आवेदन किया था और 6048 अपीयर हुए थे। 1035 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे और पास प्रतिशतता 17.11 रही। भाषा अध्यापक के लिए 4302 ने आवेदन किया था और 3854 परीक्षा में बैठे। 395 भावी शिक्षक पास हुए हैं और पास प्रतिशतता 10.25 रही।

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्‍यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी का कहना है आठ विषयों की परीक्षा 12 से 15 दिसंबर 2020 तक संचालित की गई थी। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट के लिंक पर जाकर एप्लीकेशन नंबर डालकर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.