हिमाचल प्रदेश में आज भी कुछ स्थानों पर तेवर दिखा सकता है मौसम, चार दिन बाद भी 495 सड़कें बंद
Himachal Weather News Update Today हिमाचल प्रदेश में गणतंत्र दिवस पर भी कुछ क्षेत्रों में बारिश व हिमपात की संभावना है। इसके अलावा निचले इलाकों में धुंध छाई रहेगी। प्रदेश में अभी भी पांच सौ के करीब सड़कें बंद हैं व ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं।

शिमला/धर्मशाला, जागरण टीम। Himachal Weather News Update Today, हिमाचल प्रदेश में गणतंत्र दिवस पर भी कुछ क्षेत्रों में बारिश व हिमपात की संभावना है। इसके अलावा निचले इलाकों में धुंध छाई रहेगी। प्रदेश में अभी भी पांच सौ के करीब सड़कें बंद हैं व ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। प्रदेश में आगामी कुछ दिनों के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी को कुछ क्षेत्रों में हिमपात और बारिश की संभावना है। बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, ऊना और हमीरपुर जिला में धुंध के कारण दृश्यता प्रभावित होगी। प्रदेश में छह मकानों व आठ गौशालाओं को नुकसान हुआ है।
495 सड़कों पर यातायात बंद है। 626 ट्रांसफार्मर खराब हैं, जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित है। इनमें लाहुल स्पीति में 165, शिमला में 127, चंबा में 116, कुल्लू व मंडी में 27-27, किन्नौर में 18, सोलन में आठ, सिरमौर में छह और हमीरपुर में एक सड़क बंद है, जबकि 227 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं।
प्रदेश में भारी बारिश और हिमपात के बाद मंगलवार को कुछ राहत मिली। हालांकि सूर्यदेव के दर्शन तो हुए, लेकिन शीतलहर कम नहीं हुई। मंगलवार को दिन की शुरुआत धूप के साथ हुई और दोपहर बाद बादल छाते ही बर्फबारी शुरू हो गई। रिज सहित राजधानी शिमला के अन्य क्षेत्रों में छह सेंटीमीटर बर्फ गिरी। कुफरी, नारकंडा व रोहतांग में भी ताजा हिमपात हुआ। इसके कारण ठंड बढ़ गई है और वाहनों की आवाजाही बाधित हुई। न्यूनतम तापमान में करीब दो डिग्री और अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।
कहां कितना तापमान रहा (डिग्री सेल्सियस)
- स्थान, न्यूनतम, अधिकतम
- शिमला, -0.1, 6.0
- सुंदरनगर, 5.1, 14.4
- भुंतर, 4.2, 16.2
- कल्पा, -7.6, 4.9
- धर्मशाला, 2.2, 13.6
- ऊना, 6.2, 16.4
- नाहन, 7.7, 12.8
- केलंग, -12.3, -5.1
- मनाली, -0.2, 6.5
- सोलन, 2.6, 13.0
Edited By Rajesh Kumar Sharma