Move to Jagran APP

विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की गैर मौजूदगी में राकेश सिंघा ने अकेले घेरी सरकार, पढ़ें पूरा मामला

Himachal Vidhan Sabha हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर लाए धन्यवाद प्रस्ताव पर विपक्ष की गैरमौजूदगी में सीपीएम विधायक राकेश सिंघा ने अकेले ही कमान संभाली और सरकार को घेरा। उनके हमलों का बचाव विधायक अरुण कुमार ने किया।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Thu, 04 Mar 2021 08:09 AM (IST)Updated: Thu, 04 Mar 2021 08:09 AM (IST)
विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की गैर मौजूदगी में राकेश सिंघा ने अकेले घेरी सरकार, पढ़ें पूरा मामला
विपक्ष की गैरमौजूदगी में सीपीएम विधायक राकेश सिंघा ने अकेले ही कमान संभाली।

शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर लाए धन्यवाद प्रस्ताव पर विपक्ष की गैरमौजूदगी में सीपीएम विधायक राकेश सिंघा ने अकेले ही कमान संभाली और सरकार को घेरा। उनके  हमलों का बचाव विधायक अरुण कुमार ने किया। राकेश सिंघा ने कहा कि सदन सत्ता पक्ष और विपक्ष से ही अच्छा लगता है। कोरोना काल में आपदा प्रबंधन के तहत जो  खरीदारी हुई उसमें भारी अनियमितताएं बरती गई हैं। उन्होंने अपना पूरा वेतन कोरोना से निपटने को दिया है, घोटाले और अनियमिताएं करने के लिए नहीं दिया। जब सचिवालय में सैनिटाइजर घोटाला हुआ तो सोचा की यह अंतिम होगा, लेकिन इसके बाद भी कई घोटाले हुए। चंबा में कोरोना काल मे मास्क व सैनिटाइजर खरीद में भारी अनियमितताएं हुई।

loksabha election banner

दस्तावेज सदन में पेश कर बताया कि 580 रुपये मास्क और 10,531 रुपये एक-एक थर्मल स्कैनर खरीदा गया। पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर के बढ़े दाम से आम जनता परेशान है। सरकार ने निजी स्कूलों और विश्वविद्यालयों द्वारा मनमानी फीस वसूलने की खुली छूट दी। कोरोना काल के दौरान करीब साढे पांच लाख युवा बेरोजगार हुए जिन्हें रोजगार नहीं मिला है। अब बिजली बोर्ड में आउटसोर्स पर सेवाएं दे रहे 811 कर्मचारियों को निकालने का नोटिस जारी कर दिया गया है जो पूरी तरह से गलत है।

अरुण बोले, कांग्रेस ने बिना मास्क लाखों के बिल थमा दिए

विधायक अरुण कुमार ने कहा कि कोरोना काल में राज्य सरकार के बेहतरीन कार्य का परिणाम है कि अर्थ व्यवस्थ और कोरोना कुछ नियंत्रण में है। मोदी सरकार और जयराम सरकार है तभी बेहतर कार्य हो रहे हैं। राज्यपाल से बदसुलूकी पर कांग्रेस को जनता कभी माफ नहीं करेगी। विपक्ष कुछ और बता रहा है, जबकि उस दिन की तस्वीरें कुछ और कह रही हैं। उन्होंने घटनाक्रम की तस्वीरें भी पेश की। कांग्रेस का हमेशा ही तोडफ़ोड़ और हमले का काम रहा है। पूर्व कांग्रेस सरकार के समय भाजपा कार्यालय पर युवा कांग्रेस ने हमला कर कई भाजपा कार्यकर्ता को घायल किया थ। विधायक आशा कुमारी द्वारा राजीव भवन में महिला कांस्टेबल को थप्पड़ मारे जाने की घटना को याद दिला फोटो पेश की और कहा कि ये दुव्र्यवहार की बाते करते हैं। कांग्रेस में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने मास्क बांटे नहीं और लाखों का बिल दे दिए।

भाजपा विधायकों ने की सरकार के कार्यों की सराहना

धन्यवाद प्रस्ताव पर भाजपा  विधायकों ने राज्य सरकार के कार्यों की सराहना की। विधायक कर्नल इंद्रङ्क्षसह ने कहा विपक्ष के पास न तो तर्क है न तथ्य। वे टकराव की राजनीति पर चलना चाहते है। अभिभाषण नई दिशा दिखाने वाला और आत्मविश्वास जगाने वाला है।नरेंद्र ठाकुर ने विपक्ष के सदस्यों पर हुई कार्रवाई को सही ठहराया।

विधायक विनोद कुमार ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं हल हो रही हैं। विधायक हीरालाल ने सरकार की तीन साल के कार्यकाल की सराहना की और कहा सरकार ने तीन वर्षों के दौरान अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की, जिससे आम आदमी को लाभ मिला है। विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि कोरोना काल में देश के अन्य राज्यों में फंसे हिमाचलियों को घर पहुंचाया गया। विधायक कमलेश कुमारी ने राज्यपाल के साथ किए गए दुव्र्यवहार को निंदनीय बताया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.