Move to Jagran APP

अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए हिमाचल प्रदेश के लोगों ने जुटाए 23 करोड़ रुपये

Himachali Contribution for Ram Mandir विश्व हिंदू परिषद की बैठक लदरूही आश्रम में प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा की अध्यक्षता में हुई। रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने बताया पूरे प्रदेश से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए करीब 23 करोड़ की राशि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भेजी जा चुकी है

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Sun, 11 Apr 2021 11:12 AM (IST)Updated: Sun, 11 Apr 2021 11:12 AM (IST)
अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए हिमाचल प्रदेश के लोगों ने जुटाए 23 करोड़ रुपये
विश्व हिंदू परिषद जिला जोगेंद्रनगर की बैठक लदरूही आश्रम में प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा की अध्यक्षता में हुई।

जोगेंद्रनगर, राजेश शर्मा। Himachali Contribution for Ram Mandir, विश्व हिंदू परिषद जिला जोगेंद्रनगर की बैठक लदरूही आश्रम में प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा की अध्यक्षता में हुई। विभाग के संगठन मंत्री पारस बिश्नोई ने बताया बैठक में मुख्य रूप से प्रांत सत्संग प्रमुख रमेश परमार, प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख होशियार सिंह, जिला कार्यध्यक्ष करण कटोच, जिला मंत्री दीप ठाकुर उपस्थित रहे। बैठक में श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान की समीक्षा करते हुए करण कटोच ने बताया संगठनात्मक जोगेंद्रनगर जिले से अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 4625427 रुपये एकत्रित हुए हैं। जिला का ऑडिट पूरा होने पर यह राशि कुछ बढ़ भी सकती है। इस अभियान में क्षेत्र के 802 गांव में संपर्क हुआ,यह  रामभक्तों के लिए गर्व की बात है।

loksabha election banner

प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने बताया पूरे प्रदेश से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए करीब 23 करोड़ की राशि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भेजी जा चुकी है और यह हिमाचल हिंदू समाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। वहीं पूरे भारत से 3000 हजार करोड़ का अनुमान है।

संगठन मंत्री पारस बिश्नोई ने कहा 13 अप्रैल (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) पर हिंदू नववर्ष है। सभी इस दिन अपने अपने घर पर भगवा ध्वज लगाएं व सभी हिंदू अपने बंधुओं को शुभकामनाएं दें। 21 अप्रैल (चैत्र मास की शुक्ल पक्ष नवमी) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अवतार दिवस को (श्रीराम उत्सव कार्यक्रम) के साथ धूमधाम से मनाएं।

इस दौरान मनोज को जिला उपाध्यक्ष , संदीप जिला सह मंत्री, मंजीत को जिला सह विशेष संपर्क प्रमुख का दायित्व सौंपा गया। इस बैठक में जिला धर्मप्रसार प्रमुख कान सिंह धरवाल, जिला समन्वय प्रमुख बहेल, प्रखंड अध्यक्ष करण चंद ठाकुर, कमलकांत, पंचायत अध्यक्ष कृष्ण चंद, उपाध्यक्ष कर्म सिंह, अभय, यादव व अन्य कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.