Move to Jagran APP

राज्‍य बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन का बड़ा आरोप, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में सरकार रही विफल

Himachal Electricity Board Employees Union राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने आरोप लगाया कि सरकार बिजली बोर्ड में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में विफल रही है। इसके विपरीत ईमानदार अधिकारियों को नजरअंदाज कर दूसरे अधिकारियों को पदोन्नत किया जा रहा है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Sat, 03 Jul 2021 09:11 AM (IST)Updated: Sat, 03 Jul 2021 09:11 AM (IST)
राज्‍य बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन का बड़ा आरोप, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में सरकार रही विफल
बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने आरोप लगाया कि सरकार बिजली बोर्ड में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में विफल रही है।

शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal Electricity Board Employees Union, राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने आरोप लगाया कि सरकार बिजली बोर्ड में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में विफल रही है। इसके विपरीत ईमानदार अधिकारियों को नजरअंदाज कर दूसरे अधिकारियों को पदोन्नत किया जा रहा है। शिमला में यूनियन की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप खरवाड़ा ने की। यूनियन ने आरोप लगाया कि बोर्ड की सर्विस कमेटी की बैठक नियमित रूप से न होने से जूनियर टीमेट, जुनियर हेल्पर, जूनियर आफिस असिस्टेंट आइटी व अकाउंट और कंप्यूटर आपरेटर के पदोन्नति सर्विस रूल नहीं बन पाए। इससे बोर्ड में नई भर्तियों से आए कर्मचारियों में भारी रोष है। इसके अतिरिक्त विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों से जुडी मांगें प्रबंधन के पास लंबित हैं। बैठक में फैसला लिया गया कि यूनियन भ्रष्टाचार व कर्मचारियों की लंबित मांगों के समर्थन में अभियान चलाएगी।

loksabha election banner

50 साल का कार्यक्रम मनाएगी यूनियन

यूनियन इस इस वर्ष 50 वर्ष पूरे करने जा रही है। यूनियन ने 25 वर्ष पूरा होने पर शिमला में रजत जयंती मनाई थी। बैठक में फैसला लिया गया कि यूनियन की स्वर्ण जयंती राज्यस्तर पर सितंबर 2021 में मनाई जाएगी।

शास्त्री अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में रोड़ा न डाले निदेशालय

शिमला। प्रारंभिक शिक्षा विभाग में शास्त्री अध्यापकों के 1182 पद भरने की स्वीकृति सरकार ने दी है। झ्न पदों को भरने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 20 फरवरी को अधिसूचना जारी कर जिला उपनिदेशकों को आदेश दिया था। इनमें 591 पद बैच वाइज और 591 पद कमीशन से भरे जाएंगे, लेकिन 22 मार्च, 2020 को कोरोना महामारी की वजह से लाकडाउन लगा और भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी। प्रदेश अध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि सीएंडवी अध्यापक संघ की बैठक दिसंबर 2020 को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक शुभकरण के साथ हुई थी। उन्होंने संघ को आश्वासन दिया था कि शास्त्री की भर्ती प्रक्रिया अब शीघ्र शुरू कर देंगे। फरवरी 2021 में प्रदेश के सभी जिलों में बैच वाइज भर्ती प्रक्रिया शुरू भी हो गई, लेकिन रिजल्ट तैयार नहीं हो सका। अब सभी जिलों में शास्त्री पद का रिजल्ट लगभग तैयार हो चुका है तो इसी बीच उ'च शिक्षा निदेशालय ने सभी शिक्षा उपनिदेशकों को फरमान जारी किया हैै कि शास्त्री अध्यापकों की बैच वाइज भर्ती का रिजल्ट मंजूरी के लिए उ'च शिक्षा निदेशालय भेजा जाए। चमन लाल शर्मा ने कहा कि सीएंडवी की भर्ती उपनिदेशक ही करते हैं, फिर शिमला फाइल मंगवाने का कोई औचित्य नहीं बनता।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.