Pre Board Exam: वार्षिक परीक्षा से पहले 10वीं और 12वीं कक्षा के प्री बोर्ड एग्जाम कल से, यह रहेगी व्यवस्था
Himachal Pradesh Education Board हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित की जा रही दसवीं व 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं कल सोमवार से शुरू हो रही है जबकि वार्षिक परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित होगी।

धर्मशाला, जेएनएन। Himachal Education Board, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित की जा रही दसवीं व 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं कल सोमवार से शुरू हो रही है, जबकि वार्षिक परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित होगी। विभिन्न शिक्षा संगठनों ने शिक्षा बोर्ड से प्री बोर्ड कक्षाएं समय अभाव के कारण न लेने का भी आग्रह किया था। लेकिन डेटशीट जारी कर चुका स्कूल शिक्षा बोर्ड प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करवा रहा है और यह परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। वहीं, नॉन बार्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। सभी परीक्षाएं ऑफलाइन हो रही हैं। इन परीक्षाओं में कोविड-19 नियमों की पालना की जा रही है। मास्क पहनकर विद्यार्थी स्कूल पहुंच रहे हैं।
अब कल यानी सोमवार से प्री बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि सोमवार से प्री बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इन परीक्षाओं में भी कोविड-19 नियमों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। 20 मार्च तक यह परीक्षाएं संचालित होंगी। जमा दो की परीक्षाएं प्रात:कालीन व सायंकालीन दोनों सत्रों में होंगी, जबकि दसवीं की परीक्षा प्रात: काल सत्र में होगी।
Edited By Rajesh Kumar Sharma