Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में थम रहा कोरोना संक्रमण, सक्रिय मामले 1182

Himachal Coronavirus Update हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने लगा है। हालांकि अभी रोजाना सौ व डेढ़ सौ के आसपास नए मामले सामने आए रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 1182 ही बाकी रहे हैं।