Himachal Corona Update: कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में आई कमी, मौतों के बढ़ते आंकड़े ने बढ़ाई चिंता
Himachal Corona News Update Today हिमाचल प्रदेश में कोरेाना संक्रमण के सक्रिय मामलों में कमी आना शुरू हो गई है। एक्टिव केस साढ़े 15 हजार के करीब पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 1766 नए पाजिटिव केस आए जबकि 3035 स्वस्थ हुए।

शिमला/धर्मशाला, जागरण टीम। Himachal Corona News Update Today, हिमाचल प्रदेश में कोरेाना संक्रमण के सक्रिय मामलों में कमी आना शुरू हो गई है। एक्टिव केस साढ़े 15 हजार के करीब पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 1766 नए पाजिटिव केस आए, जबकि 3035 स्वस्थ हुए। इससे एक्टिव के कम होकर 15541 रह गए हैं। सोमवार को कोरोना से शिमला निवासी दो साल की बच्ची सहित 11 की मौत हो गई। शिमला में पांच, सोलन व मंडी में दो-दो, हमीरपुर व कांगड़ा में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। शिमला में हुई कोरोना संक्रमितों की मौत में 22 वर्षीय युवक को सिर में गंभीर चोट के साथ अस्पताल में भर्ती किया गया था और उसकी मौत हो गई।
कोरोना जांच को केवल 7896 सैंपल लिए गए। संक्रमण दर 19.57 प्रतिशत दर्ज की गई है। अब तक प्रदेश में 3927 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। सोलन में 269, शिमला में 255, कांगड़ा में 252, मंडी में 251, ऊना में 183, बिलासपुर में 139, हमीरपुर में 105, कुल्लू में 92, किन्नौर में 72, चंबा में 29 और लाहुल स्पीति में 17 नए पाजिटिव केस आए हैं। कांगड़ा में 2422, शिमला में 2336, सोलन 2299, मंडी में 1639, सिरमौर में 1600, ऊना 1414, हमीरपुर में 1289, बिलासपुर में 981, कुल्लू में 692, किन्नौर में 449, चंबा में 374 व लाहुल
स्पीति में 55 हो गए हैं।
सोलन जिला में कोरोना संक्रमण के 141 मामले, दो की मौत
सोलन जिला में आए दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। सोमवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी देखी गई। जिला के विभिन्न क्षेत्रों से जांच के लिए भेजे गए 683 सैंपलों में से 141 लोगों की रिपोर्ट संक्रमित पाई गई है। वहीं जिला के स्वास्थ्य खंड धर्मपुर में 61 वर्षीय महिला व 75 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। जिला में सामने आए 141 मामलों में से सोलन शहर में 10 मामले, नालागढ़ ब्लॉक में 34, धर्मपुर ब्लॉक में 62, सायरी ब्लॉक में छह, अर्की ब्लॉक में 22, चंडी ब्लॉक में एक जबकि अन्य क्षेत्रों में छह मामले सामने आए हैं। जिला में सक्रिय मामलों की संख्या 2297 रह गई है। जिला में अभी तक 25891 मरीज संक्रमण से स्वस्थ्य हो चुके हैं। यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने दी।
Edited By Rajesh Kumar Sharma