Himachal Corona Update: प्रदेश में 18 हजार के करीब पहुंचे कोरोना के सक्रिय मामले, शिमला व सोलन में आई तेजी
Himachal Corona News Update Today हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले व मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से छह लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन महिलाएं थीं। 2317 नए पाजिटिव केस आए जबकि 1986 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

शिमला/धर्मशाला, जागरण टीम। Himachal Corona News Update Today, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले व मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से छह लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन महिलाएं थीं। 2317 नए पाजिटिव केस आए, जबकि 1986 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव केस बढ़कर 17396 हो गए हैं। बीते छह दिन में 40 संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें कांगड़ा व शिमला में दो-दो, मंडी व ऊना में एक-एक मौत हुई। जांच के लिए 11565 सैंपल लिए गए। संक्रमण दर 19.16 प्रतिशत हो गई है। सोलन में 359, कांगड़ा में 338, शिमला में 329, सिरमौर में 290, बिलासपुर में 240, मंडी में 231, ऊना में 181, हमीरपुर में 172, कुल्लू में 97, चंबा में 46, किन्नौर में 24, चंबा में 81 और लाहुल स्पीति में 10 नए मामले आए हैं।
शिमला में 2689, सोलन 2581, कांगड़ा में 2580, सिरमौर में 2090, मंडी में 2073, ऊना में 1434, हमीरपुर में 1287, बिलासपुर में 1089, कुल्लू में 728, चंबा में 428, किन्नौर में 370 व लाहुल स्पीति में 47 एक्टिव केस हो गए हैं। नेरचौक मेडिकल कालेज के प्राचार्य, पांच डाक्टर व महाराष्ट्र के छह पर्यटक भी पाजिटिव पाए गए हैं।
शिमला जिले में 329 लोग कोरोना संक्रमित
जिला शिमला और सोलन में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिला शिमला और सोलन में शनिवार को 685 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिला शिमला में 329 तो सोलन में 356 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए। जिला शिमला में शुक्रवार को 442 लोग संक्रमित पाए गए थे। जिले के रामपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा 53 मामले सामने आए हैं। ऐसे में जिले में सक्रिय मामलों की संख्या अब 4365 हो गई है। शहर से लेकर गांवों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने कहा कि लोग कोरोना नियमों का पालन करें। नियमों की अनदेखी संक्रमण के मामलों को बढ़ा सकती है।
Edited By Rajesh Kumar Sharma