Move to Jagran APP

हिमाचल में हर दूसरा आदमी खांसी व जुकाम से पीड़‍ित, यहां स्‍टोर में खत्‍म हो गईं कफ सिरप

Suffers from Cough and cold हिमाचल प्रदेश में हर दूसरा आदमी खांस रहा है और सर्दी के कारण नाक भी चल रही है। ऐसा नहीं है कि इस तरह से खांसने वाले लोग बर्फानी क्षेत्रों के रहने वाले हैं

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Tue, 18 Jan 2022 07:12 AM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 07:58 AM (IST)
हिमाचल में हर दूसरा आदमी खांसी व जुकाम से पीड़‍ित, यहां स्‍टोर में खत्‍म हो गईं कफ सिरप
हिमाचल प्रदेश में हर दूसरा आदमी खांस रहा है और सर्दी के कारण नाक भी चल रही है।

शिमला, प्रकाश भारद्वाज। Suffers from Cough and cold, हिमाचल प्रदेश में हर दूसरा आदमी खांस रहा है और सर्दी के कारण नाक भी चल रही है। ऐसा नहीं है कि इस तरह से खांसने वाले लोग बर्फानी क्षेत्रों के रहने वाले हैं, राज्य के मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों के साथ-साथ निचले क्षेत्रों में भी लोग खांसी-जुकाम से परेशान हैं। लोग जब खांसने लगते हैं तो आसपास लोगों की नजर पड़ती है। खांसी के कारण लोगों की जुबान में भी फर्क देखने में आ रहा है। लोग चर्चा करते हैं कि रात को खांसी अधिक होती है। हालत यह है कि लोगों को खांसते हुए पेट में दर्द होने लगता है और कुछ समय बाद खांसी बंद होती है। खांसी-जुकाम की कहानी हर घर में सुनने को आ रही है। एक के बाद एक स्वजनों को सर्दी के वायरल से गुजरना पड़ रहा है।

loksabha election banner

लोगों में खांसी ऐसी है कि ऐसा लगता है कि प्रदेश के लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं। राज्य मुख्यालय शिमला की तीन लाख आबादी में से आधी आबादी खांसी से परेशान हैं, इसी तरह के हालात राज्य के दूसरे शहरों में भी हैं। शहर की दवा दुकानों से खांसी से जुड़े कफ सीरप गायब हो चुके हैं। छोटा शिमला के आसपास दवा की दुकानों से खांसी के सीरप उपलब्ध नहीं है। इसी तरह से प्रदेश के सभी 56 शहरों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग वायरल से पीड़ित हैं।

घर में हो रहा इलाज

सर्दी के लक्षणों से पीड़ित लोग घर में इलाज कर रहे हैं। अधिक बीमार होने पर ही अस्पताल जा रहे हैं। अन्यथा घरों में रहकर आराम कर रहे हैं। भाप लेना, नियमित काढ़ा सेवन कर रहे हैं। खांसी से छुटकारा पाने के लिए मुहलट्ठी, अदरक, काली मिर्च सहित रसोई में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

परीक्षण करवाने पर संक्रमण

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस समय समूचे राज्य में कोरोना संक्रमण से नौ लाख लोग प्रभावित हैं। इसके पीछे लोग आपस में बात करते हुए तर्क दे रहे हैं कि जुकाम व खांसी से हर कोई पीड़ित है। सर्दी से पीड़ित जो व्यक्ति अस्पताल जाकर कोरोना संक्रमण का परीक्षण करवाता है निश्चित तौर पर संक्रमित आ रहा है। रविवार को छोड़ दें तो रोजाना संक्रमण के करीब दो हजार मामले सामने आ रहे हैं। राहत देने वाली बात ये है कि संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक-दो है।

खांसी व जुकाम को हलके में न लें : डाक्‍टर

सहायक आचार्य आइजीएमसी शिमला डाक्‍टर राकेश शांडिल का कहना है सर्दी-जुकाम को हलके में नहीं लेना चाहिए। यदि किसी व्यक्ति को कई दिनों से खांसी है और आराम नहीं हो रहा है, तो ऐसी स्थिति में सीधे अस्पताल जाकर इलाज करवाना चाहिए। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर चल रही है और हमारी लापरवाही से कोई भी स्वस्थ व्यक्ति कोरोना की चपेट में नहीं आना चाहिए। इसलिए किसी भी प्रकार के लक्षण दिखते ही इलाज करवाने के लिए अस्पताल आना चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.