संवाद सहयोगी, कांगड़ा : प्रदेश के पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि भाजपा सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल में जिला कांगड़ा को कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला है। जिला कांगड़ा की भाजपा सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षा का परिणाम विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
कांगड़ा में अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो पहले प्रोजेक्ट दिए थे, जिसमें केंद्रीय विवि, धर्मशाला को दूसरी राजधानी बनना व स्मार्ट सिटी आदि शामिल हैं, शुरू किए थे जो अब लटके हैं।
धर्मशाला को दूसरी राजधानी बनाने की जो शुरुआत की थी और उसके तहत मुख्यमंत्री यहां आकर रुकते थे वह दिखावा बनकर रह गई है। अगर सरकार इसके बारे में गंभीर है तो बताए कि कौन-कौन से कार्यालय वह यहां ला रही है। जो राष्ट्रीय राजमार्गो के प्रोजेक्ट उनकी सरकार के समय में बने थे या शुरू हुए थे वे सब ठंडे बस्ते में डाल दिए गए हैं।
पर्यटन उद्योग, ट्रांसपोर्ट विभाग व व्यापारी इस समय मंदी के दौर से गुजर रहे हैं उनको दोबारा खड़ा करने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है। लोगों की आस्था को देखते हुए सभी नियमों का पालन करते हुए मंदिरों को खोला जाए। कोरोना के नियम बनाने के बारे में प्रदेश सरकार को प्रदेश के हालात देखते हुए बनाए जाने चाहिए, ताकि बीमारी से लड़ा जा सके। इससे पूर्व जीएस बाली ने चितपूर्णी प्रोडक्शन के बैनर तले यूट्यूब पर बने एक शंकर भगवान के गाने का विमोचन किया।
कांगड़ा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे