Move to Jagran APP

Good News: कोरोना संकट के बीच कांगड़ा जिला के 58 अध्यापकों को नियमितीकरण का तोहफा

Regularization Gift to Teachers शिक्षा विभाग ने तीन वर्ष तक अनुबंध पर सेवाएं देने वाले 58 अध्यापकों को नियमित किया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Fri, 15 May 2020 09:15 PM (IST)Updated: Fri, 15 May 2020 09:15 PM (IST)
Good News: कोरोना संकट के बीच कांगड़ा जिला के 58 अध्यापकों को नियमितीकरण का तोहफा
Good News: कोरोना संकट के बीच कांगड़ा जिला के 58 अध्यापकों को नियमितीकरण का तोहफा

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। शिक्षा विभाग ने तीन वर्ष तक अनुबंध पर सेवाएं देने वाले 58 अध्यापकों को नियमित किया है। विभिन्न विषय व वर्गों के शिक्षकों की विभाग की ओर से नियमित करने की अधिसूचना शिक्षा विभाग ने वेबसाइट में अपलोड कर दी है।

loksabha election banner

पीईटी वर्ग के शिक्षकों में राजकीय उच्च विद्यालय भगोटला से अजय कटोच, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडवाल के विक्रम पठानिया, राजकीय उच्च विद्यालय छन्नी से स्मृति, जोगीपुर से चंद्रोप सिंह, केवी धर्मशाला से रविकांत शर्मा, भीतलू से केवल कुमार, उच्छर से वलवंत सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धलूं से मिलाप चंद, भौरा से शांता देवी, ढलियारा से राजीव कुमार और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या नेरटी के विकास पठानिया को नियमित किया है।

वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाड़ा के संजीव कुमार, बदुही से अंजना, राजकीय उच्च विद्यालय हलेरकलां से राकेश कुमार, सर्सवा से सुनीता, लुधियाड़ से रविंद्र कुमार, सदवां से ललित, टाहलियां से नरदेव, तियामल से गुरवचन सिंह, समनोली से मोहिंद्र पाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घेरमगढ़ से विजय कुमार, राजकीय उच्च विद्यालय बौंगता से सतीश राणा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घिरथोली से मनोहर सिंह, राजकीय उच्च विद्यालय गुरियाल से धर्म सिंह, भप्पू से राजिंद्र पाल, भनाला से रजनीश कुमार व ब्यॉयज स्कूल देहरा के अमित शर्मा को नियमित किया गया है।

उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग कांगड़ा राजकुमार शर्मा ने बताया कि एलटी वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पद्दर से सुरेखा कुमारी, राजकीय उच्च विद्यालय सिहुंद से नीलम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझीण से निर्मला कुमारी, चचियां से अनिता सूद, नौरा से अंजना देवी, थुरल से अर्चना, मंदल से सपना कुमारी, सोनिया शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज से आरती बाला, नौरा से सुमन कुमारी, भरमाड़ से अनिता रानी, राजकीय उच्च विद्यालय लुधियाड़ से आदर्श कुमारी, केटलू से सविता कुमारी, हरनोटा से संदीप कुमारी, बौंगता से तृप्ता देवी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डरोह से निशा कुमारी, कन्या स्कूल परागपुर से अनिता कुमारी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनौर से सरोज कुमारी, जदरांगल से शिल्पा, सुरानी से लखनपाल, लग बलियाना से शमशेर सिंह, सुखर से स्वरूप सिंह, राजा का तालाब से जङ्क्षतद्र कुमार, घनोह से राजीव कुमार, सुलह से अनिता देवी को नियमित किया गया है।

कला अध्यापकों में राजकीय उच्च विद्यालय जंडौर से अनुराधा, भडिय़ारा से रजनीश राणा, ब्वॉयज स्कूल नगरोटा बगवां से सपना शर्मा, राजकीय उच्च विद्यालय लुधियाड़ से नीलम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंसल से बलवीर सिंह व ओटी वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनसेई से चंद्रकात को नियमित किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.