Move to Jagran APP

जिलेभर में गूंजा..गणपति बप्पा मोरया

धर्मशाला व इसके आसपास के क्षेत्रों में गणेश उत्सव की धूम र

By JagranEdited By: Published: Thu, 13 Sep 2018 08:34 PM (IST)Updated: Thu, 13 Sep 2018 08:34 PM (IST)
जिलेभर में गूंजा..गणपति बप्पा मोरया
जिलेभर में गूंजा..गणपति बप्पा मोरया

जागरण टीम, धर्मशाला/कांगड़ा : धर्मशाला व इसके आसपास के क्षेत्रों में गणेश उत्सव की धूम रही। इस दौरान सकोह, कोतवाली बाजार, पुराना चड़ी मार्ग, श्यामनगर में गणेश प्रतिमा के प्रतिष्ठापन के बाद उत्सव का आगाज किया गया।

loksabha election banner

नूरपुर : रोज पब्लिक स्कूल सुल्याली में गणेश की प्रतिमा प्रतिष्ठापित की गई। प्रधानाचार्य संजय सौगुनी ने बताया कि स्कूल काफी समय से गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन कर रहा है। शनिवार को गणेश प्रतिमा का डिवकेश्वर मंदिर में विसर्जन किया जाएगा।

शाहपुर : महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सिहुवां में गणपति की मूर्ति को सजाया गया। स्कूल निदेशक सेवानिवृत्त कर्नल एसएस राणा ने बच्चों को बधाई देते हुए सबको लड्डू बाटे। इस दौरान प्रधानाचार्य शालिनी राणा, वरयाम राणा, नवजीत अनीता गुलेरिया, पूजा, शमा धीमान, अमृता धीमान, ज्योति, नेहा राणा, शिल्पा डोगरा आदि भी मौजूद रहे। शाहपुर की न्यू करतार मार्केट में भी गणेश प्रतिमा प्रतिष्ठापित की गई। रोजाना सुबह-शाम गणेश की आरती के साथ भजन-कीर्तन होगा। भंडारा भी होगा। 20 सितंबर को विशाल भंडारा लगेगा। कथा 15 से 22 सितंबर तक चलेगी। 23 सितंबर को विसर्जन किया जाएगा। कल्याडा में भी गणेश उत्सव का शुभारंभ हुआ। प्रदेश काग्रेस अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के महासचिव हंस राज ठाकुर इस अवसर पर मौजूद रहे। उन्होंने कमेटी को 11 हजार रुपये दिए। इस मौके पर काग्रेस नेता सादिक खान, प्रवीण धीमान, जरम सिंह आदि मौजूद थे।

नगरोटा बगवा : गणेश उत्सव मंडल द्वारा पंडाल में सात फुट की गजानन मूर्ति प्रतिष्ठापित की गई। चंद्र सलूजा, शील सलूजा, हरीश आनंद, किरन आनंद, बंटी कुमार तथा चेतना ने पूजा अर्चना की। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्णा वालिया, पार्षद मधु शर्मा, आशा वालिया, श्री चामुंडा मंदिर न्यासी घनश्याम वर्मा, निगम शर्मा, नीलम सोनी, रितु सोनी, कुसुम नागपाल, ममता धवन, कपिल वासुदेवा आदि उपस्थित रहे। शील सलूजा ने बताया कि वीरवार सांय 5.30 से सात बजे तक श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा साईं भजन आयोजित किए जाएंगे।

कांगड़ा : रिहालपुरा गांव में पांच दिवसीय श्रीगणेश कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। पंडित विशाल शर्मा ने गणेश की मूर्ति प्रतिष्ठापित की। उन्होंने गणेश की महिमा का व्याख्यान भी किया। 17 सितंबर को शाम चार बजे रेलवे स्टेशन के साथ लगती नदी में विसर्जन होगा। इस अवसर पर अशोक कुमार, कमल नाग, अजय कुमार, म¨हद्र कुमार, संजय, संदीप कुमार स्नेह नाग, सपना देवी, सीमा, गुड्डो, मीना देवी, नीना, श्रेष्ठा देवी, मोहिनी, राजकुमारी, सारिका आदि उपस्थित थे।

वहीं, कांगड़ा के गीता भवन में गणेश प्रतिमा प्रतिष्ठापित की गई। सरोज बाला के साग्निध्य में डॉ. राजेश शर्मा एवं उर्मिला देवी की अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया। इस दौरान समाजसेवी नरेंद्र त्रेहन, सतेंद्र त्रेहण, सुरेश शर्मा, पवन वर्मा, विजय भल्ला, प्रभा देवी, कमलेश महाजन, राजेंद्र गुप्ता, सरिता वर्मा, गौतम मल्होत्रा, नीतू चौधरी, मनीष गुप्ता, संजीव शर्मा, संदीप महाजन, आशा वर्मा तथा नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा उपस्थित रहे।

उधर, डूंगा बाजार कांगड़ा में गणेश प्रतिमा को कमल मल्होत्रा के आवास स्थान पर पाठ करके झांकी के रूप में लाया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा, अर्जुन, गुलशन कुमार, ध्रुव देव, शिव वर्मा, काका, साहिल, सोनू, बांका, सुरेंद्र सोनी, अमित, सुनील महाजन, मोंटू, राकेश मेहरा तथा कालिदास आदि उपस्थित थे।

बनखंडी : डीएवी पब्लिक स्कूल बनखंडी में नवमीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने गणेश प्रतिमा बनाई। पल्लवी, आर्यन, पल्लवी, कृतिका, अनिकेत, आर्यन, साक्षी, पीयूष को शानदार प्रतिमा बनाने पर शाबाशी दी। इस दौरान प्रधानाचार्या एकता अत्री, अध्यापिका किरण, राजेश, यश, नीलम, अनुराधा, ¨बदु, नेहा, कुसुम, यश, मनु, अनिता, सुशांक, संजीव भी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.