Move to Jagran APP

टीजीटी की वरिष्ठता सूची में खामियां, 423 सीनियर टीजीटी बन गए तो 74 टीजीटी से जूनियर, पढ़ें खबर

TGT Seniority List हिमाचल में 17 हजार टीजीटी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में अनेकों खामियां उभरी हैं। 74 टीजीटी को सीनियर दिखा दिया गया है और 423 शिक्षक उनसे जूनियर बना दिए गए हैं। भले ही उनकी ज्वाइनिंग की तिथि उन 74 टीजीटी की नियुक्ति तिथि से पूर्व की है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Sun, 24 Oct 2021 06:26 AM (IST)Updated: Sun, 24 Oct 2021 08:00 AM (IST)
टीजीटी की वरिष्ठता सूची में खामियां, 423 सीनियर टीजीटी बन गए तो 74 टीजीटी से जूनियर, पढ़ें खबर
हिमाचल प्रदेश में 17 हजार टीजीटी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में अनेकों खामियां उभरी हैं।

शिमला, जागरण संवाददाता। TGT Seniority List, हिमाचल प्रदेश में 17 हजार टीजीटी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में अनेकों खामियां उभरी हैं। 74 टीजीटी को सीनियर दिखा दिया गया है और 423 शिक्षक उनसे जूनियर बना दिए गए हैं। भले ही उनकी ज्वाइनिंग की तिथि उन 74 टीजीटी की नियुक्ति तिथि से पूर्व की है। इन शिक्षकों के नाम मुख्य वरिष्ठता सूची से भी गायब है। वरिष्ठता का यह निर्धारण अब इन शिक्षकों के लिए प्रमोशन के मार्ग में बड़ा रोड़ा साबित हो रहा है। यह खुलासा राजकीय टीजीटी कला संघ ने किया है और शिक्षा विभाग से वरिष्ठता क्रमांक 14000 से 15000 की वरिष्ठता को रिव्यू करने की मांग उठाई है।

loksabha election banner

संघ के अनुसार 30 नवंबर 2011 को एक वरिष्ठता सूची जारी की गई थी जिसमें क्रमांक 14334 से 14757 की वरिष्ठता सूची जारी की गई थी जिसे फाइनल वरिष्ठता सूची बनाते हुए नजरअंदाज किया गया। इस सूची के शिक्षकों के नाम मुख्य सूची में भी नहीं मिल रहे। 14333 वरिष्ठता क्रमांक किसी भी कर्मचारी को नहीं दिया गया। 14332 क्रमांक पर 74 शिक्षकों को वरिष्ठता बैक डेट से दी गई जिनके ज्वाइनिंग अगस्त से सितंबर 2009 को हुई । यह लाभ हाईकोर्ट के केस संख्या सीडब्ल्यू पी 1811/2008 और 4273/2011, 7376/2010 के एवज में दिया गया जिनमें हाईकोर्ट ने नियुक्ति तिथि से नियमित सेवालाभ दिए जिसके चलते नया वरिष्ठता लाभ दिया गया।

वरिष्ठता निर्धारण का आधार चयन बोर्ड परीक्षा मैरिट था। मगर जिन टीजीटी शिक्षकों की बतौर टीजीटी ज्वाइनिंग इन समस्त शिक्षकों से पहले की है, वे इसमें विभागीय समीक्षा की मांग उठा रहे हैं । संघ संघ प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल, उपाध्यक्ष मदन लाल, महासचिव विजय हीर, डेलीगेट्स संजय ठाकुर, देशराज, दुनी चंद, ओमप्रकाश, संगठन शाखा सचिव वीरभद्र नेगी, सोहन सिंगटा, रणवीर तोमर, देश राज शर्मा, डॉ. सुनील दत्त, जिलाध्यक्ष संजय वर्मा, सीताराम पोजता, राजेंद्र ठाकुर, विजय बरवाल, सुभाष भारती,राकेश चौधरी, रिग्ज़िन संडूप, संजय चौधरी, रविंद्र गुलेरिया, रामकृष्ण, पुष्पराज, अमित छाबड़ा ने कहा कि टीजीटी वरिष्ठता सूचियों की समीक्षा आवश्यक है। वर्ष 2016 से 2020 के मध्य नियुक्त टीजीटी या जेबीटी से पदोन्नत जिन टीजीटी शिक्षकों के नाम वरिष्ठता सूचियों से गायब हैं , उनके नाम स्कूलों से भेजने और मौजूदा वरिष्ठता सूची से जुड़ी आपत्तियों को आमंत्रित करने का सर्कुलर जारी किया जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.