मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज संजौली में हेलीपोर्ट का करेंगे उद्घाटन
CM Jairam Thakur अब हेलीटैक्सी के लिए पर्यटकों को जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा नहीं जाना पड़ेगा। संजौली हेलीपोर्ट से पर्यटक व स्थानीय लोग हेलीटैक्सी में सफर करने के लिए तुरंत पहुंच सकते हैं। रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिन के 11.30 बजे हेलीपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

शिमला, राज्य ब्यूरो। CM Jairam Thakur, अब हेलीटैक्सी के लिए पर्यटकों को जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा नहीं जाना पड़ेगा। संजौली हेलीपोर्ट से पर्यटक व स्थानीय लोग हेलीटैक्सी में सफर करने के लिए तुरंत पहुंच सकते हैं। रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिन के 11.30 बजे हेलीपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। हेलीपोर्ट 18 करोड़ रुपये की लागत से बना है। यहां पर सरकार का अपना हेलीकाप्टर भी खड़ा हो सकेगा। अब तक सरकार का हेलीकाप्टर सेना के अनाडेल मैदान पर खड़ा होता था। हेलीपोर्ट में निर्मित बिल्डिंग पर 12 करोड़ खर्च आया है।
सरकार ने रात्रि लैंडिंग के लिए मामला उठाया है, जिसके तहत एफसीए का केस स्वीकृति के लिए भेजा गया है। संजौली हेलीपोर्ट का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था। आरंभिक बजट सात करोड़ रुपये का था और हेलीपोर्ट 18 करोड़ रुपये में 10 बीघा में बनकर तैयार हुआ है।
Edited By Neeraj Kumar Azad