Move to Jagran APP

अपनी मर्जी से स्टेरॉयड लेना हो सकता है बेहद खतरनाक, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

Dr Suggestion on Coronavirus कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरे देश में दहशत का माहौल है। प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ने के साथ मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोग खुद को आइसोलेट कर घर पर इलाज ले रहे हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Thu, 06 May 2021 06:21 AM (IST)Updated: Thu, 06 May 2021 07:49 AM (IST)
अपनी मर्जी से स्टेरॉयड लेना हो सकता है बेहद खतरनाक, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरे देश में दहशत का माहौल है

शिमला, जागरण संवाददाता। Dr Suggestion on Coronavirus, कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरे देश में दहशत का माहौल है। प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ने के साथ मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोग खुद को आइसोलेट कर घर पर इलाज ले रहे हैं। कई बार लोग सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों के चलते जल्दी रिकवरी के चक्कर में स्टेरॉयड लेना शुरू करते हैं, जो खतरनाक हो सकता है।

loksabha election banner

आइजीएमसी के प्रधानाचार्य डॉ. रजनीश पठानिया का कहना है कि डॉक्टरी सलाह के बिना स्टेरॉयड का बिल्कुल इस्तेमाल न करें। कोरोना के हल्के संक्रमण में अगर मरीज को स्टेराॅयड दिए जाते हैं तो फेफड़ों पर बुरा असर पड़ सकता है और शरीर में वायरस और तेजी से फैलने लगता है।

कोरोना मरीज का अगर पांच से छह दिन तक ऑक्सीजन लेवल 90 से कम रहता है और बॉडी में इन्फ्लेमेटरी रिएक्शन बढ़ने लगता है तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर उसे स्टेरॉयड की डोज देते हैं। इससे कई बार मरीज के शुगर लेवल और बीपी में बदलाव आता है। इस समय पर मरीज को ऑब्जर्वेशन पर रखा जाता है और शुगर व बीपी लेवल को कंट्रोल करने के लिए ट्रीटमेंट दिया जाता है। ऐसे में सावधानी व डॉक्टर की सलाह अनुसार की उपचार करवाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में दिल्ली से दो गुणा से भी अधिक हुई एक्टिव मामलों की प्रतिशतता, नए मामलों में 25 गुणा व मौत में 17 गुणा की वृद्धि

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय HAS सहित NET और SET की कोचिंग देगा, प्रतियोगी परीक्षा के लिए मिलेगी कोचिंग

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद रिकवरी रेट 78 फीसद, देखिए आंकड़े

यह भी पढ़ें: Himachal Covid Cases Update: कोरोना से रिकॉर्ड 48 मरीजों की मौत, 3824 नए मामले

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Lockdown: कैबिनेट से पहले सर्वदलीय बैठक शुरू, हिमाचल सरकार लगा सकती है लॉकडाउन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.