Move to Jagran APP

Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन 149 केंद्रों में लगाई जाएगी कोविड-19 वैक्‍सीन

Covid Vaccination Centers जिला कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला में आज 149 केंद्रों में टीकाकरण होगा। जो भी पात्र लोग हैं वह अपने नजदीकी केंद्रों में टीकाकरण करवा लें। उन्होंने बताया कि जिला में सक्रिय मामलों की संख्या 360 है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Tue, 05 Oct 2021 09:34 AM (IST)Updated: Tue, 05 Oct 2021 09:34 AM (IST)
Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन 149 केंद्रों में लगाई जाएगी कोविड-19 वैक्‍सीन
जिला कांगड़ा में आज 149 केंद्रों में टीकाकरण होगा।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, जिला कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला में आज 149 केंद्रों में टीकाकरण होगा। जो भी पात्र लोग हैं, वह अपने नजदीकी केंद्रों में टीकाकरण करवा लें। उन्होंने बताया कि जिला में सक्रिय मामलों की संख्या 360 है। उन्होंने सभी को सुरक्षित रहने के लिए टीकाकरण के लिए आगे आने का आह्वान किया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों से दूर रहे और मास्क जरूर पहनें। बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपचार है, इसलिए टीकाकरण जरूर करवाएं। इसके साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी टीकाकरण के लिए जागरूक करें।

loksabha election banner

उन्होंने बताया टीकाकरण भवारना, खैरा, धीरा, सुलह, गढ़, रझूं, दरंग, ननाओ, फरेड़, डरोह, बोदा, भाडलदेवी, बलोटा, काहनपट्ट, डाडासीबा, टैरेस, गरली, फतेहपुर, रैहन, रे, राजा का तालाब, धमेटा, भरमाड, गोलवां, लारथबाड़ी, लरहूं, बरोट बनाल, गंगथ, जसूर, नूरपुर, राजा का बाग, रिन्ना, सुल्याली, लदौड़ी, रिट, खैरियां, सदवां, कोटपलाहड़ी, बरंडा, कोटला मंगवाल, नूरपुर, गोपालपुर, पंचरुखी, कंडवाड़ी, बनूरी, मनियाडा, रक्कड़, टटैहल, नौरी, दरगील, मैंझा, इंदौरा, हगवाल, तियाेरा, भोग्रवां, मंड मियानी, मोहटली, मीलवां, सहोड़ा, थपकौर, ज्वालामुखी, देहरा, वनखंडी में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

इसके अलावा अंब पठियार, कमलोटा, बोहन भाटी, भटोली फकोरियां, पाइसा, सिल्ह, हरवानी, बैजनाथ, चढ़ियार, बीड़, पपरोला, महाकाल, दलीपनगर, सकरी, माहलपट्ट,झिकली भेठ, नगरोटा बगवां, चामुंडा, सुन्हीं, कंड़ी, झियोल, मूमता, सिद्धबाड़ी, कबाड़ी, समलोटी, बरांडा, छूघेरा, रमेहड़, सुनेहड़, कुठेहड़, नगरोटा सूरियां, अमलेला, भाली, जवाली, मतलाहड़, दरकाटी, त्रिलोकपुर, लुदरेट, सकरी, शाहपुर, चड़ी, कुठमां, मकरोटी, बड़ंज, नागनपट्ट, सल्ली, भनाला, बोह, लदवाड़ा, मैक्लोडगंज, डढम्ब, रैन बसेरा, जेएडएच धर्मशाला, थुरल, जयसिंहपुर, लंबागांव, रोपड़ी, जगरूपनगर, बछवाई, भेड़ी, दाड़ी, लंज, जयानकड़, टंडन क्लब कांगड़ा, सोहड़ा, गाहलियां, सिल्ला, खोली, मटौर, राजल, तरसूह, कुल्थी, झीरबल्ला, नंदरूल, बीरता, लाइब्रेरी टांडा में टीकाकरण होगा।

आज यहां लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

ऊना : जिले में मंगलवार 58 केंद्रों पर 18 प्लस आयु के लोगों को को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके तहत सीएचसी दौलतपुर चौक, पीएचसी मरवाड़ी, पीएचसी बढ़ेड़ा राजपूतां, एचएससी नंगल जरियालां, एचएससी गोंदपुर बनेहड़ा, एचएससी अम्बोटा, एचएससी क्योड़ी, एचएससी पंबरा, जीपीएस लोअर भंजाल, जीएसएसएस कुनेरन, एचएससी डंगोह, सीएचसी बसदेहड़ा, एचएससी जखेड़ा, एचएससी सासन, एचएससी चड़तगढ़, एचएससी बडसाला, एचएससी कुरियाला, एचएससी बसाल, एचएससी टक्का, एचएससी रामपुर, एचएससी डंगोली, एचएससी चताड़ा, एचएससी बहडाला, एचएससी सनोली, टाउन हाल ऊना, सीएच हरोली, सीएचसी बीटन, सीएचसी कुगड़त, सीएचसी दुलहैड़, सीएचसी भदसाली, जीएडी ईसपुर, जीएसएसएस पूबोवाल, जीपीएस नंगलकलां, पंचायत घर सैंसोवाल, पीएचसी सलोह, पीएचसी पंजावर, पीएचसी बाथड़ी, पीएचसी कुठारबीत, पीएचसी पालकवाह, सीएच बंगाणा, सीएचसी थानाकलां, पीएचसी चमियाड़ी, पीएचसी सोहारी टकोली, एचएससी तनोह, एचएससी परोईयां, एचएससी क्यारियां, एचएससी चुलहड़ी, एचएससी भरमौत, एचएससी चरारा, सीएचसी अम्ब, सीएच ङ्क्षचतपूर्णी, सीएचसी धुसाड़ा, पीएचसी अरकोट, पीएचसी चुरुड़ू, पीएचसी धर्मशाला महंता, पीएचसी चक्कसराय, पीएचसी शिवपुर और एचएससी अंदौरा में वैक्सीन लगाई जाएगी।

जिला ऊना में आज यहां लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

ऊना। जिला ऊना में मंगलवार 58 केंद्रों पर 18 प्लस आयु के लोगों को को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके तहत सीएचसी दौलतपुर चौक, पीएचसी मरवाड़ी, पीएचसी बढ़ेड़ा राजपूतां, एचएससी नंगल जरियालां, एचएससी गोंदपुर बनेहड़ा, एचएससी अम्बोटा, एचएससी क्योड़ी, एचएससी पंबरा, जीपीएस लोअर भंजाल, जीएसएसएस कुनेरन, एचएससी डंगोह, सीएचसी बसदेहड़ा, एचएससी जखेड़ा, एचएससी सासन, एचएससी चड़तगढ़, एचएससी बडसाला, एचएससी कुरियाला, एचएससी बसाल, एचएससी टक्का, एचएससी रामपुर, एचएससी डंगोली, एचएससी चताड़ा, एचएससी बहडाला, एचएससी सनोली, टाउन हाल ऊना, सीएच हरोली, सीएचसी बीटन, सीएचसी कुगड़त, सीएचसी दुलहैड़, सीएचसी भदसाली, जीएडी ईसपुर, जीएसएसएस पूबोवाल, जीपीएस नंगलकलां, पंचायत घर सैंसोवाल, पीएचसी सलोह, पीएचसी पंजावर, पीएचसी बाथड़ी, पीएचसी कुठारबीत, पीएचसी पालकवाह, सीएच बंगाणा, सीएचसी थानाकलां, पीएचसी चमियाड़ी, पीएचसी सोहारी टकोली, एचएससी तनोह, एचएससी परोईयां, एचएससी क्यारियां, एचएससी चुलहड़ी, एचएससी भरमौत, एचएससी चरारा, सीएचसी अम्ब, सीएच चिंतपूर्णी, सीएचसी धुसाड़ा, पीएचसी अरकोट, पीएचसी चुरुड़ू, पीएचसी धर्मशाला महंता, पीएचसी चक्कसराय, पीएचसी शिवपुर और एचएससी अंदौरा में वैक्सीन लगाई जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.