Move to Jagran APP

Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन 189 केंद्रों में लगाई जाएगी कोविड-19 वैक्‍सीन

Covid Vaccination Centers मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्‍टर गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कोविड-19 महामारी से वैक्सीन ही एकमात्र उपचार व बचाव है। इसलिए सभी वह लोग जो पहली डोज लगवा चुके हैं वह दूसरी डोज लगाने के लिए टीकाकरण केंद्रों में जाएं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Thu, 30 Sep 2021 08:56 AM (IST)Updated: Thu, 30 Sep 2021 08:56 AM (IST)
Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन 189 केंद्रों में लगाई जाएगी कोविड-19 वैक्‍सीन
जिला में 189 केंद्रों में आज टीकाकरण हो रहा है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्‍टर गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कोविड-19 महामारी से वैक्सीन ही एकमात्र उपचार व बचाव है। इसलिए सभी वह लोग जो पहली डोज लगवा चुके हैं, वह दूसरी डोज लगाने के लिए टीकाकरण केंद्रों में जाएं। जिला में 189 केंद्रों में आज टीकाकरण हो रहा है। उन्होंने बताया जिला में सक्रिय मामलों की संख्या 532 है। उन्होंने बताया कि भवारना, खैरा, धीरा, सुलह, गढ़, रझूं, नौरा, दरंग, ननाओ, मारंडा, फरेड़, जैंद, डरोह, डाडासीबा, टैरेस, गरली, कस्बा कोटला, ढलियारा, परागपुर, रक्कड़, पीरसलूही, बारी, जंडौर, नौशहरा, सुखार, बीहण, चामुक्खा, चपलाह, सेरी, फतेहपुर, रैहन, रे, राजा का तालाब, धमेटा, गोलवां, भड़मार, बढियाली, लोहारा, तलाड़ा, बरोट-बनाल, नंगल, समलेट, ढोलपुर, डक, नूरपुर में टीकाकरण अभियान चलेगा।

prime article banner

इसके अलावा पालमपुर, गोपालपुर, पंचरुखी, कंडवाड़ी, बनूरी, मिनयाडा, जरोट, नागटा, रजेहड़, राजपुर, पट्टी, उबारना, डाढ, बिंद्रावन, इंदौरा, हगवाल, डाहकुलाड़ा, तियोड़ा, शेखुपुर, बलीर, बकराड़वां, सोहड़ा, मढा़ेली, मोहटली, मलाड़ी, भोग्रांवा, ज्वालामुखी, देहरा, खुंडियां, हरिपुर, मझीण, वनखंडी, दरकाटा, घलौर, लगडू, टीहरी, नौशहरा, थिल, दरीण, गठूतर, मानगढ़, खैरियां, अलूहा, मूहल, बैजनाथ, चढ़ियार, बीड़, पपरोला, डूहक, संसाल, गदियाडा, संसाई, तरमेहड़, सरी मोलग, नगरोटा बगवां, चामुंडा, सुन्हीं, कंडी, छू घेरा, सद्बड़ग्रां, रमेहड़, धलूं, कबाड़ी, मलां, सिद्धबाड़ी, सुनेहड़, तंगरोटी, बरांडा, उथड़ाग्रां, नैहरन दरकाटी में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

कोटला, घाड़जरोट, नगरोटा सयूरियां, करडियाल, जवाली, कुठेड़, सकरी, छंगा दी बां, बग्गा, शाहपुर, लपियाडा, मनेई, बसनूर, मकरोटी, दरीणी, सल्ली, लदवाड़ा, नागनपट्ट, चड़ी, नेरटी, सलवाड़ा, सराह, मनेड, डढम्ब, कुठमां, क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला, थुरल, जयसिंहपुर, लंबागांव, जालग, बरड़ाम, आलमपुर, कोटलू, बछवाईं, दाड़ी, तियारा, जलाड़ी, तकीपुर, बीरता, मटौर, इच्छी, हलेड़कलां, जमानाबाद, नंदरूल, रजियाडा, सुक्कड़, पलेरा, लंज, झीरबल्ला, टंडन क्लब कांगड़ा व लाइब्रेरी टांडा में टीकाकरण होगा।

जिला चंबा में आज यहां होगा टीकाकरण

चंबा। जिला चंबा में आज आयुर्वेदिक अस्पताल चंबा बालू, मेडिकल कालेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनेड़, पुखरी, राजनगर, शक्ति देहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहो, मोबाइल टीम सलोह, परोथा, राजिंनडू, छछलेड़, परिहार, द्रड्डा, चाहला, स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल अस्पताल तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्हेल, जसौरगढ़, नकरोड़ मोबाइल वैन तीसा, ग्राम पंचायत भंजराडू, सेई कोठी हटवास, कुथेंड़, थनेईकोठी, सनवाल, सेला, देहग्रा, स्वास्थ्य खंड किहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुंगाला, डीयूर, सूंडला, सालवा, डंडी, ब्रगाल, वांगल, सिविल अस्पतल सलूनी, किहार, बगी समां, भूनाड़ स्वास्थ्य खंड भरमौर में एमसीएच भरमौर, होली, पीएचसी गरोला, आंगनबाड़ी संचुई,भून उप स्वास्थ्य केंद्र औरा, स्वस्थ्य खंड चूड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी, मैहला, छतराड़ी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल करियां, मंगला, मिडल स्कूल कुरांह, प्राथमिक पाठशाला रजेरा, मोबाइल टीम लिल्ह प्रेणा, अनेला भरिया, कोलका जटकरी ग्राम पंचायत राड़ी, फोरेस्ट रेस्ट हाउस कूंर, स्वास्थ्य खंड समोट, में सिविल अस्पताल चुवाड़ी, बचत भवन डलहौजी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककीरा उप स्वास्थ्य केंद्र जंदरोग, ओसल, थुलेल में टीकाकरण होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.