Move to Jagran APP

Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन 99 केंद्रों में लगाई जाएगी कोविड वैक्‍सीन

Covid Vaccination Centers जिला कांगड़ा में बुधवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 99 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं। इसमें भवारना ब्लॉक के भवारना सुलह धीरा मारंडा ननाओं बोदा काहनपट्ट कुरल पुन्नर डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा में टीकाकरण होगा।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Wed, 04 Aug 2021 09:14 AM (IST)Updated: Wed, 04 Aug 2021 09:19 AM (IST)
Covid Vaccination Centers: जिला कांगड़ा में आज इन 99 केंद्रों में लगाई जाएगी कोविड वैक्‍सीन
जिला कांगड़ा में बुधवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 99 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Covid Vaccination Centers, जिला कांगड़ा में बुधवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 99 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं। इसमें भवारना ब्लॉक के भवारना, सुलह, धीरा, मारंडा, ननाओं, बोदा, काहनपट्ट, कुरल, पुन्नर, डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा में टीकाकरण होगा। इसके अलावा कस्बा कोटला, पीरसलूही, रक्कड़, नलेटी, जंबाल, फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, रैहन, कुठार, मिंटा, नागल हटली, गंगथ ब्लॉक के गंगथ, बन, जसूर, सदवां, बासा वजीरां, पंचायत काम्पलेक्स औंध, रिट, काथल, जोंटा, नूरपुर, गोपालपुर ब्लॉक के सीएच पालमपुर/सराय भवन सीएच पालमपुर, गोपालपुर, बनूरी सलियाणा चौक, मझैरना, मलाहू, पट्टी, अवेरी, नौरी, उवारणा, इंदौरा  ब्लॉक के इंदौरा, साहोरा, मिलवां, भापू, ज्वालामुखी ब्लॉक के हरिपुर में भी वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

loksabha election banner

वहीं, भटोली पाखोरिन, लगरू, अलूहा, सुरानी, भठल खुरल, देहरा, महाकाल ब्लॉक के बैजनाथ, चढ़ियार, पपरोला मोलग, महाकाल, भट्टू पंचायत(एचएससी पन्जाला), नगरोटा बगवां ब्लॉक के नगरोटा बगवां रेलवे स्टेशन(केवल स्लम एरिया), चामुंडा, बड़ोह, तंगरोटी, रन्हूं, रमेहड़, रड, कीरचम्बा, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के कोटला, कुठेड़, बरियाल, ज्वाली, शाहपुर ब्लॉक के सिविल अस्पताल शाहपुर/आइटीआइ, होटल स्परिंग वैली भागसू (केवल होटलियरस), उपाहू, सुधेड़, बगडू, अम्बाड़ी, मनेई, गोरडा, अन्सूई, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के थुरल, जैसिंहपुर, लम्बागांव, जालग, सनूंह, पपलाह, डूहक तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, नंदरूल, बोहड़कबालू, नन्देहड़, रजियाणा, बंडल, घीण, दाड़ी, सुक्कड़, तरखानगढ़, अरला, टांडा लाइब्रेरी में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

उपायुक्त डाक्‍टर निपुण जिदंल ने कहा टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।

सोलन जिला में आज यहां लगेगी वैक्सीन

सोलन। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन, आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन, राधा स्वामी सत्संग केंद्र रबौन, सिविल अस्पताल धर्मपुर, ईएसआइ परवाणू, पीएचसी सुबाथू, सीआरआइ कसौली, सिविल अस्पताल नालागढ़, सिविल अस्पताल बद्दी, सिविल अस्पताल कंडाघाट, चायल, सायरी, अर्की, कुनिहार, ईएसआई दाड़लाघाट व सिविल अस्पताल चंडी में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

चंबा में आज यहां लगेगी वैक्सीन

चंबा। आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, मेडिकल कालेज चंबा, सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुखरी, हाई स्कूल कंदला, परोथा, मिडल स्कूल टिकरी, पीएचसी राजनगर, पंचायत द्रमण, सिविल अस्पताल तीसा, कुहाल, शक्ति नाला, जूनास, आंगनबाड़ी केंद्र कठवाड़, प्राथमिक पाठशाला जसौरगढ़, पीएचसी भुनाड़, बग्गी समहा, वांगल, बरंगाल, डीयूर, डंडी, तूंगाला, जीएसएसएस तेलका, हिमगिरी, किहार, सलूणी, स्वास्थ्य उपकेंद्र सठली, कुगति, तरेला, दीयोला, ऊरेई, नयाग्रां, सीएचसी चूड़ी, पीएचसी मैहला, सीनियर सेकेंडरी  स्कूल करियां, पंचायत कोलका, कुपाड़ा, देवीदेहरा, प्राथमिक पाठशाला रठियार, सिविल अस्पताल चुवाड़ी, बचत भवन डलहौजी, पीएचसी मेल, हूनेरा, मोंरथू, पंचायत खरगट, बाथड़ी, परसीयारा, सिविल अस्पताल किलाड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र रेई, शोर, करयास व हीलोर में कोविड टीकाकरण होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.