Move to Jagran APP

जिला कांगड़ा में आज इन 103 केंद्रों पर चलेगा कोविड वैक्‍सीन का टीकाकरण अभियान

Covid Vaccination Centers उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि आज सोमवार को जिला कांगड़ा के 103 टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया इस दौरान सामाजिक दूरी को बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Mon, 05 Jul 2021 08:22 AM (IST)Updated: Mon, 05 Jul 2021 08:22 AM (IST)
जिला कांगड़ा में आज इन 103 केंद्रों पर चलेगा कोविड वैक्‍सीन का टीकाकरण अभियान
जिला कांगड़ा के 103 टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि आज सोमवार को जिला कांगड़ा के 103 टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया इस दौरान सामाजिक दूरी को बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिला कांगड़ा में सोमवार को भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, सीएचसी खैरा, सीएचसी धीरा, सीएचसी सुलह, पीएचसी डरोहे और पीएचसी मारण्डा, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, पीएचसी सुनेहत, पीएचसी ढलियारा, सीएचसी रक्कड़, सीएचसी पीरसलूही, सीएच गरली, सीएचसी कस्बा कोटला, ईएसआई टैरेस और पीएचसी परागुपर, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, सीएचसी रे, पीएचसी राजा का तालाब में टीका लगाया जाएगा।

loksabha election banner

एचएससी बडियाली, पीएचसी धमेटा़, एचएससी बारी-बटरयाण और एचएससी छतेड़, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएचसी गंगथ, पीएचसी जसूर, पीएचसी सदवां, पीएचसी बरांदा, पीएचसी रिन्ना, सीएच नूरपुर और सीएचसी खैरियां, गोपालपुर ब्लॉक के तहत रोटरी भवन पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर, एमसीएच बनूरी, पीएचसी कंडवाड़ी, पीएचसी पंचरूखी, पीएचसी मनियाड़ा, पीएचसी रक्कड़, एचएससी सुगंल, एचएससी सगूर, एचएससी डाड, एचएससीझाार, एचएससी चांदपुर और यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटऱ, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी हगवाल, पीएचसी पराल, एचएससी शेखपुर, एचएससी डाह कुलाड़ा और एचएससी गंदरान, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएच ज्वालामुखी, सीएच देहरा, सीएच खुंडियां, सीएचसी मझीण, एचएससी देहरियां, पीएचसी घलौर, एचएससी सियालकड़ और एचएससी बारी कलां में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच बैजनाथ, सीएच चढियार, पीएचसी टिनबर, सीएचसी बीड़, पीएचसी महाकाल और पीएचसी दलीप नगर, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा-बगवां, पीएचसी चामुण्डा, सीएचसी बड़ोह, एचएससी जियोल, एचएससी पठियार, एचएससी मलां और एचएससी बडेढ़, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत जीएचएस थलियाण़, एचएससी हडसर, एचएससी सकड़ी, पीएचसी मसरूर और एचएससी त्रिलोकपुर, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच शाहपुर, एचएससी घरोह, एचएससी महेरना, टीसीवी मैक्लोडगंज, एचएससी लदवाड़ा, एचएससी ओडर, एचएससी भटेच, तोतारानी, पीएचसी लपियाणा और सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, पीएचसी लम्बागांव, पीएचसी जालग, पीएचसी रोपड़ी, पीएचसी भरेही, पीएचसी जगरूपनगर, एचएससी पपलाह, एचएससी कलौण, एचएससी बरराम, तियारा ब्लॉक के तहत एचएससी हलेड़कलां, एचएससी नदैड़, एचएससी जमानाबाद, एचएससी झिकली इच्छी, एचएससी बग्ली, एचएससी दाड़ी, टंडन क्लब कांगड़ा और लाईब्रेरी टांडा में 45 वर्ष से ऊपर के वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.