Move to Jagran APP

Kangra Corona News: जिला कांगड़ा में रिकॉर्ड 1296 लोग संक्रमित, 12 की मौत

कांगड़ा जिले में 24 घंटों में रिकॉर्ड 1296 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं जबकि 12 ने दम तोड़ा है। जिले में अब तक 21739 लोग संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 6872 पहुंच गई है। इसके अलावा मरने वालों का आंकड़ा 445 हो गया है।

By Edited By: Published: Thu, 06 May 2021 04:00 AM (IST)Updated: Thu, 06 May 2021 08:36 AM (IST)
Kangra Corona News: जिला कांगड़ा में रिकॉर्ड 1296 लोग संक्रमित, 12 की मौत
कांगड़ा जिले में 24 घंटों में रिकॉर्ड 1296 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं

धर्मशाला, संवाद सहयोगी। कांगड़ा जिले में 24 घंटों में रिकॉर्ड 1296 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं जबकि 12 ने दम तोड़ा है। जिले में अब तक 21739 लोग संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 6872 पहुंच गई है। इसके अलावा मरने वालों का आंकड़ा 445 हो गया है। अब तक जिलेभर में 14420 लोग स्वस्थ हुए हैं। बुधवार को 183 लोगों ने महामारी को मात दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि बैजनाथ के बुजुर्ग, टांडा मस्सल के व्यक्ति, मरूंह की बुजुर्ग महिला, सरोत्री बड़ोह की महिला, बैजनाथ की बुजुर्ग महिला, जरोट की बुजुर्ग महिला, इच्छी के वृद्ध, नूरपुर के व्यक्ति, कुरल के बुजुर्ग, रिट की बुजुर्ग महिला, नगेहड़ की महिला व राजिंद्रनगर की वृद्धा की मौत हुई है।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि मनेई, लपियाणा, रजोल, दरगेला, शाहपुर, रैत, कुठमां, बासा, सिहुंवा, धनोटू, बंडी, बसनूर, घरोह, भनाला, धलूं, भटोली, बनखंडी, हरिपुर, नंदपुर, कथोग, देहरियां, सुनेत, पाईसा, गुम्मर, योल, घुरकड़ी, सिविल बाजार धर्मशाला, कांगड़ा, नगरोटा बगवां, नूरपुर, झियोल, दाड़ी, इच्छी, सेराथाना, शमीरपुर, हार, जमानाबाद व हलेड़ क्षेत्रों के लोग संक्रमित हुए हैं।

इसके अलावा पुलिस थाना कांगड़ा, बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा, आईमा, ठाकुरद्वारा, धर्मशाला, जयसिंहपुर, नगरोटा बगवां, नंदरूल, सुनेहड़, खोली, टांडा, फतेहपुर, मकड़ोली, राजा का तालाब, बड़ोह, बनोली, ललेहड़, थुरल, टकोली, तलवाड़ा, सुकनाड़ा, जरोट, खब्बल, अमलेला, लुदरेट, हटवास, गोपालपुर, गुनेहड़, कनेड, सीसीएफ फॉरेस्ट कॉलोनी धर्मशाला, कोतवाली बाजार, अवैरी, कंडी, सुलह, गंगथ, जौंटा, नूरपुर, सदवां, सकोह, श्यामनगर, खनियारा, ठाकुरद्वारा, मटौर, कोहाला, ढुगियारी, मंदल, सुक्कड़, रजियाणा, मैक्लोडगंज, टीसीवी स्कूल धर्मशाला समेत जिले के अन्य क्षेत्रों के लोग भी वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों को देखते हुए लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि हर समय मास्क पहनकर रखें और बार-बार हाथों को सैनिटाइज करते रहें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.