शिमला, यादवेन्द्र शर्मा। देवभूमि हिमाचल में नवंबर में कोरोना संक्रिमतों के सारे रिकार्ड टूटने के बाद दिसंबर का पहला और दूसरा सप्ताह कुछ हद तक सुखद रहा। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में रिकाॅर्ड स्वस्थ हुए और कोरोना संक्रमितों की मौत भी कम हुई है। नवंबर में एक्टिव मामलों की संख्या में शिमला पहले नंबर पर था जो अब दूसरे नंबर पर आ गया है और मंडी पहले नंबर पर चला गया है। शिमला में बीते सप्ताह के दौरान 771 नए मामले आए, जबकि 1497 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। नवंबर और दिसंबर माह के दौरान हुई मौतों में सबसे कम मौत नवंबर के पहले सप्ताह में हुई थी। इस बार गिरावट अवश्य आई है लेकिन अभी भी मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है।
स्वस्थ होने वालों की संख्या के बढऩे के दो कारण है जिसमें अब एक सप्ताह में बिना लक्षण वालों को स्वस्थ घोषित किया जा रहा है। इसके साथ ही अब नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है और विवाह व अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान अधिकारी जांच कर रहे हैं और कार्रवाई भी हो रही है।
प्रदेश में 1 नवंबर से 13 दिसंबर तक कोरोना के नए मामले और स्वस्थ होने वाले व कोरोना संक्रमितों की मौत
नवंबर,नए मामले,स्वस्थ,मृत्यु,एक्टिव मामले,वृद्धि
01-07 नवंबर,2755,1327,53,2973-4198,1225
08-14 नवंबर,4518,1936,61,4198-6879,2681
15-21 नवंबर,4370,3928,86,6879-7034,155
22-29 नवंबर,6321,4604,116,7034-8644,1610
30 नवंबर-06 दिसंबर,4955,5228,97,8644-7850,-794
07-13 दिसंबर,4417,5355,79,7850-7251,-599
कुल,27336,22408,452,---,4278
प्रदेश में 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आए कोरोना के नए मामले, स्वस्थ होने वाले और कोरोना संक्रमितों की मौत
जिला,नए मामले,स्वस्थ,मृत्यु,एक्टिव मामले
बिलासपुर,236,255,01,421
चंबा,249,263,08,304
हमीरपुर,195,283,08,286
कांगड़ा,789,846,14,1207
किन्नौर,169,228,01,207
कुल्लू,222,228,01,362
लाहुल स्पीति,44,83,00,60
मंडी,981,968,10,1541
शिमला,771,1497,25,1399
सिरमौर,175,108,03,206
सोलन,376,373,04,970
ऊना,210,172,04,288
कुल,4417,5355,79,7251
रेंडम सैंपलिंग में लाई तेजी
प्रदेश में रेंडम सैंपलिंग में तेजी लाई गई है। इससे लोगों में जागरुकता आने साथ कोरोना संक्रमितों का पता लगाया जा रहा है और संक्रमण को रोकने में कुछ असर हुआ है।
रेंडम सैंपलिंग सहित हिमसुरक्षा योजना के तहत जुटा रहे डाटा : सीएम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रेंडम सैंपलिंग, सार्वजनिक समारोहों में निरीक्षण करने के साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है। हिमसुरक्षा योजना के तहत लाखों लोगों का घर-घर जाकर डाटा एकत्रित किया जा रहा है। इस दौरान जो लोग बीमार मिल रहे हैं, उनका उपचार भी करवाया जा रहा है।
कांगड़ा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!