Move to Jagran APP

BSNL Internet Plan: बीएसएनएल एफटीटीएच से दे रहा उपभोक्‍ताओं काे हाई स्‍पीड इंटरनेट सेवा, जानिए

BSNL Internet Plan भारतीय दूर संचार निगम लिमिटेड ने एफटीटीएच (फाइबर टू दि होम) सेवा शुरू कर दी है। सेवा से जुड़ने वाले इंटरनेट होम यूजर्स और सरकारी और निजी क्षेत्र के इंटरनेट उपभोक्ताओं को हाई लोडेड इंटरनेट साइट्स और अन्य उपयोग के लिए पर्याप्त स्पीड मिल पाएगी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Wed, 08 Sep 2021 01:55 PM (IST)Updated: Wed, 08 Sep 2021 01:55 PM (IST)
भारतीय दूर संचार निगम लिमिटेड ने एफटीटीएच (फाइबर टू दि होम) सेवा शुरू कर दी है।

गोंदपुर बनेहड़ा, गुरदेव कुमार। BSNL Internet Plan, भारतीय दूर संचार निगम लिमिटेड ने एफटीटीएच (फाइबर टू दि होम) सेवा शुरू कर दी है। जिससे अब क्षेत्रवासियों को हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी का लाभ बिना किसी रुकावट के मिलेगा। फाइबर टू दि होम सेवा से जुड़ने वाले इंटरनेट होम यूजर्स और सरकारी और निजी क्षेत्र के इंटरनेट उपभोक्ताओं को हाई लोडेड इंटरनेट साइट्स और अन्य उपयोग के लिए पर्याप्त स्पीड मिल पाएगी।

loksabha election banner

बीएसएनएल के जेटीओ नीरज कमल शर्मा ने बताया कि एफटीटीएच सेवा से अम्ब में उपभोक्ता लाभ ले रहे हैं।  वहीं इस सेवा को गगरेट, दौलतपुर चौक में भी शुरू किया गया है। अब इस सेवा को गोंदपुर बनेहड़ा, नंगल जरियाला व मुबारिकपुर में भी शुरू कर दिया गया है। ब्राडबैंड से एफ़टीटीएच 100 एमबीपीएस हाई स्पीड इंटरनेट कम लगात में उपभोक्ताओ को प्राप्त होगा। जिससे वर्क टू होम, आनलाइन क्लासिज और अन्य डिजिटल सेवा बहुत ही सुविधाजनक तरीके से प्राप्त कर सकते हैं।

एफटीटीएच सेवा स्थानीय उपभोक्ताओं द्वारा इस सुविधा को शुरू करने की मांग की जाती रही है। उन्होंने कहा भारतीय दूरसंचार निगम अपने ग्राहकों को हाई स्पीड डाटा ट्रांसफर, वीडियो कालिंग व आनलाइन सर्विस सस्ते रेट पर उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की ओर से बेहतर कार्य किए जा रहे हैं।  इसके साथ ही लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है। जिससे लोग अधिक से अधिक संख्या में बीएसएनएल के सस्ते प्लान का लाभ ले सकें।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें। इंटरनेट सेवाओं में विभिन्न निजी कंपनियां प्रदाता हैं। लेकिन बीएसएनएल इन सभी से आगे जाकर अपने ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करा रहा है और करेगा।

यह भी पढ़ें: Bathari Steel Industry Accident: हिमाचल के स्‍टील उद्योग में काम करते कर्मियों पर गिरा केम‍िकल, पांच गंभीर

यह भी पढ़ें: Una Crime News: अम्ब में जेसीबी मशीन लगाकर गिरा दिया जालंधर में रह रहे व्‍यक्ति का पुश्‍तैनी मकान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.