Move to Jagran APP

भाजपा नेता रणवीर निक्‍का ने जसूर में दुकानदारों को मिठाई बांटकर दी नववर्ष की बधाई, समस्‍याएं भी जानी

BJP Leader Ranbir Nikka संगठन जिला नूरपुर भाजपा महामंत्री रणवीर सिंह निक्का ने रविवार को नववर्ष के दूसरे दिन कस्बा जसूर में जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक दुकानदार के पास जाकर उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं। नववर्ष के कैलेंडर के साथ साथ लड्डू बांटकर मुंह मीठा करवाया।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Sun, 02 Jan 2022 02:33 PM (IST)Updated: Sun, 02 Jan 2022 02:33 PM (IST)
भाजपा नेता रणवीर निक्‍का ने जसूर में दुकानदारों को मिठाई बांटकर दी नववर्ष की बधाई, समस्‍याएं भी जानी
रणवीर सिंह निक्का ने प्रत्येक दुकानदार के पास जाकर उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं।

जसूर, अश्वनी शर्मा। BJP Leader Ranbir Nikka, संगठन जिला नूरपुर भाजपा महामंत्री रणवीर सिंह निक्का ने रविवार को नववर्ष के दूसरे दिन कस्बा जसूर में जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक दुकानदार के पास जाकर उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं। नववर्ष के कैलेंडर के साथ साथ लड्डू बांटकर मुंह मीठा करवाया। इस अवसर रणवीर ने दुकानदारों की समस्याओं को भी जाना। उन्होंने कहा कस्बा जसूर प्रदेश का एक प्रमुख कारोबारी स्थल है यहां करीब सात सौ से भी ज्यादा छोटे बड़े कारोबारी कार्यरत हैं। यहां से हर साल कारोबारी सरकार को टैक्स के तौर पर करोड़ों का राजस्व प्रदान करते हैं। लेकिन बदले में बाजार में कारोबारियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं शून्य हैं।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया कि कस्बा जसूर के निचले बस स्टाप पर दुकानदारों और अन्य लोगों की सुविधा के लिए बनने वाले शौचालय के लिए पिछले चार साल से लाखों की राशि बेकार पड़ी है। लेकिन धरातल पर शौचालय आज तक नहीं बन पाया। पर्याप्त रोशनी के अभाव के कारण शाम ढलते ही बाजार में अंधेरा पसर जाता है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं और आए दिन चोर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर दुकानदारों को नुक़सान पहुंचा रहे हैं। यह सभी मसले बेहद गंभीर चिंता का विषय हैं, जिनके बारे में सत्ताधारी लोगों को गंभीरता से सोचना चाहिए।

निक्का ने जयराम सरकार से मांग की कि कस्बा में कारोबारियों को सुरक्षित माहौल के साथ साथ वे सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएं जिनकी बहुत बड़ी जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि यदि 2022 में नूरपुर की जनता उन्हें बतौर विधायक सेवा करने का मौका देगी तो वह नेता नहीं जनता का सेवक बनकर समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करने का पूरा प्रयास करेंगे।

गौरतलब है कि भाजपा नेता रणवीर सिंह ने गत दिनों ऐलान किया था कि 2022 के विधानसभा चुनावों में यदि भाजपा हाईकमान उन्हें नूरपुर से पार्टी का टिकट देकर प्रत्याशी बनाती है तो ठीक वरना वह नूरपुर से आजाद उमीदवार के तौर पर भी चुनाव लड़ेंगे। इसके चलते वह क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय हैं। अवसर पर पूर्व मंडलाध्यक्ष लेखराज शर्मा, वरिष्ठ नेता रमेश कालिया, दिलबाग गुलेरिया, दविंदर शर्मा, जितेंद्र गुगली, अनिल प्रजापति, सोनू गुलेरिया, विक्की धीमान, तुषार शर्मा सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.