Move to Jagran APP

अनुराग ठाकुर बोले, बल्क ड्रग पार्क हरोली में स्‍थापित करवाने के लिए मजबूती से करेंगे दावेदारी

Central Minister Anurag Thakur केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हरोली में बल्क ड्रग पार्क के लिए केंद्र में मजबूती के साथ दावेदारी रखेंगे। यह बात उन्होंने हरोली विधानसभा क्षेत्र के ललड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Tue, 20 Oct 2020 05:02 PM (IST)Updated: Tue, 20 Oct 2020 05:02 PM (IST)
अनुराग ठाकुर बोले, बल्क ड्रग पार्क हरोली में स्‍थापित करवाने के लिए मजबूती से करेंगे दावेदारी
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर हरोली में एक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सिलाई मशीनें वितर‍ित करते हुए।

ऊना, जेएनएन। केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हरोली में बल्क ड्रग पार्क के लिए केंद्र में मजबूती के साथ दावेदारी रखेंगे। यह बात उन्होंने हरोली विधानसभा क्षेत्र के ललड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा केंद्र सरकार दवाओं के कच्चे माल एपीआइ उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। इस दिशा में देश में तीन बल्क ड्रग पार्क बनाने का निर्णय

loksabha election banner

लिया गया है तथा इसके लिए हिमाचल प्रदेश से हरोली का प्रस्ताव प्रदेश सरकार ने केंद्र को भेजा है। अनुराग ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के चयन के लिए मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया। उन्होंने कहा अगर हरोली

विधानसभा क्षेत्र को बल्क ड्रग पार्क मिलता है तो इसके लिए केंद्र सरकार एक हज़ार करोड़ रुपये प्रदान करेगी तथा कुल मिलाकर दस हज़ार करोड़ से अधिक का निवेश होगा।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हितों को देखते हुए एमएसपी निर्धारण में स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू किया है, जिसमें लागत मूल्य से कम से कम 50 प्रतिशत मुनाफा जोडक़र एमएसपी का निर्धारण किया जाता है। उन्होंने कहा सरकार की किसान हितकारी नीतियों के कारण कोरोना आपदा जैसे कठिन समय में भी 390 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उत्पादन हुआ जो पिछले वर्ष से 15 प्रतिशत अधिक है एवं इसका 75 हज़ार करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया गया। कोविड-19 के दौरान

गेहूं के उपार्जन केंद्रों को डेढ़ गुना तथा दलहन, तिलहन के उपार्जन केंद्रों को तीन गुना बढ़ाया गया और इस दौरान गेहूं, दाल व धान की खरीद ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

उन्होंने कहा वर्ष 2013-14 की यूपीए सरकार में जहां कृषि बजट 12 हजार करोड़ रुपये था। वहीं मोदी सरकार की ओर से 2020-21 कृषि बजट में एक लाख 34 हज़ार करोड़ रुपये दिए गए, 2014 की तुलना में 2019 में अनाज बुवाई कुल रकबा 124.6 मिलियन हेक्टेयर हो गई। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कृषि अवसंरचना फंड के रूप में एक लाख करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान पीएम किसान सम्‍मान निधि के तहत दस करोड़ किसानों को 93 हजार करोड़ रुपये की राशि का आवंटन पिछले 6 महीने में 1.29 करोड़ केसीसी कार्ड जारी करना व एक लाख 12 हज़ार करोड़ की क्रेडिट लिमिट किसानों का जारी करना, फसल बीमा योजना के अंतर्गत पिछले

चार सालों में किसानों द्वारा 17500 करोड़ का प्रीमियम जमा करने के उपरांत 77 हज़ार करोड़ के दावों का भुगतान करना, कोविड काल में ई नाम मंडियों की 585 से बढ़ाकार 1000 करना अन्नदाता के हितों की रक्षा के विषय में हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भारी बढ़ोत्तरी की गई है। उन्होंने नऐ कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए कहा कि इसमें एक भी शब्द किसानों के विरूद्ध नहीं है। उन्होंने कहा इन कानूनों के तहत किसानों को अपना उत्पाद बेचने की आजादी भी मिलेगी। साथ ही किसानों को उनके उत्पाद का मूल्य तीन दिन के भीतर भुगतान करने का प्रावधान है। अनुराग ठाकुर ने कहा इन कृषि कानूनों से किसान खुशहाल होंगे तथा बिचौलियों के चंगुल से आजाद होंगे।

65 लाभार्थियों को प्रदान की सिलाई मशीनें

केंद्र वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस अवसर पर कल्याण विभाग की योजना के तहत 65 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें प्रदान की। इस योजना के तहत सिलाई मशीन की खरीद पर प्रदेश सरकार 1800 रुपये सबस‍िडी के रूप में प्रदान करती है। इससे पहले अनुराग ठाकुर ने ललड़ी में 30 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मुख्‍यमंत्री लोक भवन का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने ललड़ी में सामुदायिक केंद्र के भवन का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर हरोली भाजपा मंडलाध्यक्ष रविंद्र कुमार, ग्राम पंचायत प्रधान

ललड़ी संयोगिता देवी, एडीसी अमित कुमार शर्मा, एसपी अर्जित सेन ठाकुर, एसडीएम हरोली गौरव चौधरी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अंशुल धीमान, पीडब्ल्यूडी अधिषाशी अभियंता जी एस राणा, कमल सैणी, सतीश ठाकुर, सत्या ठाकुर सहित अन्य गमान्य उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.