Move to Jagran APP

लग बलियाणा स्कूल में बनेंगे तीन कमरे

शिक्षा से केवल विद्यार्थी ही नहीं अपितु पूरे परिवार समाज और देश का कल्याण होता है। इसलिए कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे यह हम सब की जिम्मेवारी है। उद्योग श्रम रोजगार व तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लग-बलियाना के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बोल रहे थे। शिक्षा के महत्व को बताते हुए बिक्र

By JagranEdited By: Published: Fri, 10 Jan 2020 09:35 PM (IST)Updated: Sat, 11 Jan 2020 06:18 AM (IST)
लग बलियाणा स्कूल में बनेंगे तीन कमरे
लग बलियाणा स्कूल में बनेंगे तीन कमरे

संवाद सूत्र, जसवां परागपुर : उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लग-बलियाना में दस लाख रुपये तीन नए कमरों का निर्माण किया जाएगा। यह घोषणा उन्होंने स्कूल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए की। उद्योग मंत्री ने आर्थिक तौर पर कमजोर पांच विद्यार्थियों के पूरे वर्ष की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार रुपये विद्यार्थियों को दिए। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने वार्षिक गतिविधियों में अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया। स्कूल स्टाफ द्वारा उद्योग मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए ग्यारह हजार रुपये का चेक दिया गया। प्रधानाचार्य नील कंठ शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

loksabha election banner

इस अवसर पर एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर, अधिशाषी अभियंता सिचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग संदीप चौधरी, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग अमर सिंह राणा, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग राजन अग्रवाल, आरएफओ पवन कुमार, प्रधान पंचायत बलियाणा जसवंत सिंह, प्रधान पंचायत नलसूहा रवि कांत व अन्य मौजूद रहे।

--------------------

हरिपुर स्कूल के मेधावी विद्यार्थी सम्मानित

संवाद सूत्र, हरिपुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर में शुक्रवार को वार्षिक समारोह मनाया गया। इसमें देहरा के विधायक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर मेधावियों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस मौके पर विनोद पुंज, नायाब तहसीलदार हरिपुर ज्ञान चंद सूर्यवंशी, प्रवक्ता राजिद्र कुमार, प्रवक्ता कर्म चंद, शमशेर सिंह, कश्मीर सिंह, शिक्षिका मीना कुमारी, वीणा कुमारी, सरित पटियाल, सीमा कुमारी, मधु अवस्थी मौजूद रहीं। -----------------

सेंट रूद्राक्ष कान्वेंट स्कूल खब्बल में मनाया वार्षिक समारोह

संवाद सूत्र, नगरोटा सूरियां : सेंट रूद्राक्ष कान्वेंट स्कूल खब्बल कथोली में वार्षिक समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक निदेशक एसएस राजपूत व प्रधानाचार्या मोनिका राणा ने की तथा जवाली के डीन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनएन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व उनके साथ राज्य फेंसिग एसोसिएशन के सीईओ एसके पराशर भी उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने मेधावी बच्चों हरप्रीत, राहुल वर्मा, रुद्राक्ष, आर्यन रंधावा, प्रागल्वय राजपूत, अमन, अंकित गुलेरिया, तनु, प्रियंका, प्रीति, नाजिया, कनुप्रिया, भावना, अनुशिखा धीमान, अंकित, भावना, नैनी, आदित्या गुलेरिया, प्रियांश गुलेरिया, ऋष, रोहित, सक्षम, सुजल, विशाल को सम्मानित किया।

----------------

पढ़ाई के साथ बच्चों में संस्कार भी जरूरी

संवाद सहयोगी, गग्गल : डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तियारा में शुक्रवार को वार्षिक समारोह मनाया गया। इसमें डीएवी हिमाचल प्रदेश जोन बी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी जीके भटनागर ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। प्रिसिपल शेखर मोदगिल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई।

मुख्य अतिथि ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में संस्कार होना भी जरूरी है क्योंकि जिस बच्चे में संस्कार नहीं होंगे वह जीवन में कभी सफल नहीं हो सकता। भटनागर ने कहा कि बच्चों के अभिभावकों को भी चाहिए कि वे समय-समय पर स्कूल में आकर बच्चे की अन्य गतिविधियों पर नजर रखें और अध्यापकों का साथ दें। कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कुसुम चंदेल, पवन पटियाल, नरेश मनकोटिया, लक्ष्मी, सविता, सर्वजीत कौर, वीरेंद्र, यासेंद्र, संजय, रीना, सनी, मीनाक्षी, शिल्पा, रोजी, अरुण, विनय पठानिया, मुनीश व कुलभूषण उपस्थित रहे। --------------

सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों ने जीता दिल

संवाद सूत्र, तिनबड़ : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मकोल स्थित भुआणा के वार्षिक समारोह में विधायक रविन्द्र रवि धीमान ने बतौर मुख्य अतिथी शिरकत की। मंच संचालन नवनीत कुमार व सुरुची शर्मा ने किया। उपप्रधानाचार्य वृजेश शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्यातिथी ने विधायक निधि से बच्चों के लिए 11 हजार रुपये देने की घोषणा की। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।

कार्यक्रम में रजनी देवी, राजकुमारी, मीना कटोच, एसएमसी प्रधान लता देवी, निर्मल सिंह, रमेश कुमार, सुच्चा सिंह मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.