Move to Jagran APP

अजय महाजन का तंज, राकेश पठानिया राजधर्म निभाने में फ‍िसड्डी साबित, कथनी अनुसार इस्‍तीफा दें

Mandi Pathankot Fourlane जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा राकेश पठानिया अपनी कथनी अनुसार अब नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें। राजा का बाग में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक के बाद महाजन ने कहा कांग्रेस पार्टी प्रभावित परिवारों की लड़ाई अंत तक लड़ेगी

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Tue, 30 Mar 2021 09:00 AM (IST)Updated: Tue, 30 Mar 2021 09:00 AM (IST)
अजय महाजन का तंज, राकेश पठानिया राजधर्म निभाने में फ‍िसड्डी साबित, कथनी अनुसार इस्‍तीफा दें
जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन राजा का बाग में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक के बाद

जसूर, अशवनी शर्मा। Mandi Pathankot Fourlane, पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रस्तावित फोरलेन योजना के कारण नूरपुर क्षेत्र के उजड़ रहे करीब चार हजार परिवारों के हक में एक बार भी आवाज न उठाकर नूरपुर क्षेत्र के विधायक एवं वन मंत्री राकेश पठानिया राजधर्म निभाने में फिसड्डी साबित हुए हैं। अब उन्हें इस पद पर बने रहना शोभा नहीं देता। यह आरोप जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने लगाया। उन्‍होंने कहा राकेश पठानिया अपनी कथनी अनुसार अब नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें। सोमवार को राजा का बाग में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक के बाद महाजन ने कहा कांग्रेस पार्टी प्रभावित परिवारों की लड़ाई अंत तक लड़ेगी और सत्ता के नशे में चूर नेता की असलियत जनता के सामने रखेगी।

prime article banner

उन्‍होंने कहा उक्त परियोजना के प्रथम चरण में कंडवाल से भेड़ खड्ड तक नूरपूर क्षेत्र के चार हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं, उनकी बहुमूल्य भूमि व भवन इस योजना की भेंट चढ़ने के कारण अपनी उचित मांगों को लेकर पिछले लंबे अरसे से संघर्ष कर रहे हैं।

हालात यह बन गए हैं कि अब उक्त योजना के प्रभावितों की बहुमूल्य जमीन का भाव कौड़ियों में लगाया गया है, जिससे वे पुनर्वासित भी नही हो पाएंगे। महाजन ने कहा कि नूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत आती एनएच किनारे स्थित इस बहुमूल्य जमीन की कीमत पहले सर्कल रेट द्वारा आंकी गई उसमें भी 40 फीसदी की कटौती कर प्रभावितों से भद्दा मजाक किया गया और अब 2013 के अवार्ड एक्ट को दरकिनार कर 1956 के पुराने एक्ट को जबरन थोपकर रही सही कसर को पूरा कर दिया गया। जबकि कुल्लू व मनाली आदि अनेक स्थानों पर भूमि अधिग्रहण के चलते मुआवजा कई गुणा बढ़ाकर दिया गया है।

महाजन ने राकेश पठानियां पर तंज कसते हुए कहा कि अपने आप को फायर ब्रांड लीडर कहलवाने वाले नेता की आग आज अपने ही लोगों से हो रहे इतने बड़े घोर अन्याय के खिलाफ अचानक बुझ क्यों गई है। महाजन ने कहा पठानिया चाहते तो सरकार पर दबाव बनाकर 2013 के एक्ट को लागू करवाकर अपना राजधर्म निभा सकते थे लेकिन सत्ता के नशे में राजनीतिक हाकिम अपना राजधर्म ही भूल गया और उल्टा पिछले तीन सालों से संघर्ष समितियों और प्रभावितों को लगातार झूठे आश्वाशन देकर मूर्ख बनाने का ही काम किया गया है।

महाजन ने कहा कि कुछ दिन पहले प्रभावितों के शिष्टमंडल से पठानिया ने कहा था कि वह इस मुद्दे को विधानसभा सत्र में उठाएंगे और फोरलेन की चौड़ाई 28 मीटर करवा दी जाएगी और यदि सरकार द्वारा उचित हल नहीं निकाला गया तो वह मंत्री पद त्याग देंगे। महाजन ने कहा कि पठानिया के मौन की सजा क्षेत्र के हजारों लोगों को भुगतनी पड़ रही है। लेकिन कांग्रेस एक जिम्मेदार विपक्ष होने के चलते प्रभावितों की आवाज को दबने नही देगी और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई अंत तक लड़ी जाएगी। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस नूरपुर के सभी अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.