Move to Jagran APP

मकान मालिक और किरायेदार के कमरे से 150 ग्राम सोना और डेढ़ लाख की नकदी साफ

lot of money and jewellry theft भराल गांव के एक घर में चोरों ने सेंध लगाकर मकान मालिक व उनके किरायेदार के कमरे से लाखों के गहने और नकदी साफ की।

By Edited By: Published: Thu, 14 Mar 2019 09:39 PM (IST)Updated: Fri, 15 Mar 2019 09:40 AM (IST)
मकान मालिक और किरायेदार के कमरे से 150 ग्राम सोना और डेढ़ लाख की नकदी साफ
मकान मालिक और किरायेदार के कमरे से 150 ग्राम सोना और डेढ़ लाख की नकदी साफ

धर्मशाला, जेएनएन। पुलिस चौकी रैहन के तहत भराल गांव में मकान मालिक व किरायेदार के कमरे से लाखों के गहने और नकदी चोरी हो गई है। चोरी की वारदात उस समय हुई जब किरायेदार शादी समारोह में शरीक होने गए थे। उनके कमरे से 150 ग्राम सोने के गहने और डेढ़ लाख रुपये की नकदी चोरी हुई है। भराल के जो¨गद्र शर्मा परिवार सहित दिल्ली में रहते हैं और उनके किरायेदार सुरिंद्र शर्मा परिवार सहित रिश्तेदार की शादी समारोह में गए थे।

loksabha election banner

किरायेदारों ने घर के मुख्य दरवाजे सहित अन्य कमरों व बाहर के गेट को भी ताले लगाए थे। वीरवार सुबह सुरिंद्र सिंह जब किराये के मकान में पहुंचे तो गेट पर तो ताला लगा था। अंदर आने पर उन्होंने अपने कमरे व मालिक जोगेंद्र शर्मा के घर के तालों को टूटा हुआ पाया। अंदर जाने पर घर के सामान को बिखरा पाया। उन्होंने पंचायत प्रधान रमेश चंद को सूचित किया। प्रधान ने घटनास्थल पर आकर इसकी सूचना रैहन पुलिस को दी। सुरिंद्र शर्मा के अनुसार उनके घर से लगभग 10 तोले (अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपये) सोने के गहने व उनकी पत्नी की ओर से बचत कर रखी गई लगभग डेढ़ लाख की नकदी साफ थी।

इसके अलावा मकान मालिक जो¨गद्र शर्मा के घर से लगभग पांच तोले सोने के गहने चोरी हुए हैं। उधर डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि जिलेभर में चोरी की वारदातें थम नहीं रही हैं और पुलिस इन्हें सुलझाने में नाकाम रही है।

जनवरी से अबतक हुई चोरी की वारदातें

11 जनवरी : कचहरी के एक व्यापारी के घर से लाखों के गहने चोरी हुए।

-11 जनवरी : यूको बैंक धर्मशाला में कार्यरत कर्मचारी के शामनगर स्थित घर में चोरी।

-16 जनवरी : शामनगर के गिरिराज मोंगरा के घर से 1400 रुपये की नकदी।

-29 जनवरी : शामनगर स्थित अजय भारद्वाज के किरायेदार मयंक शर्मा के कमरे से छह सोने की अंगुठियां, एक मंगलसूत्र और 1800 रुपये की नकदी।

-22 जनवरी : जसूर के भंडारी मोहल्ला के अध्यापक अरुणेश भंडारी के घर से कंप्यूटर टैब, मोबाइल, कपड़े व सात हजार रुपये की नकदी।

-17 फरवरी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजा का तालाब से कंप्यूटर व अन्य उपकरण।

-17 फरवरी : शिव मंदिर राजा का तालाब का दानपात्र तोड़ने का प्रयास।

-17 फरवरी : बाबा राजा राम मंदिर के दानपात्र से नकदी।

-18 फरवरी : जसूर के शिव मंदिर के दानपात्र से नकदी व पूजा का सामान चोरी।

-18 फरवरी : एक दुकान के टूटे ताले।

-19 फरवरी : बैजनाथ-पपरोला नगर पंचायत के वार्ड दो से विपिन मेहरा के घर से सोने का सेट, चार सोने की चूड़ियां व दो नत्थ चोरी।

-19 फरवरी : डमटाल के तहत मटोल गांव के विनोद शर्मा के घर से 20 ग्राम सोना, 15 हजार की नकदी व अन्य सामान चोरी।

-21 फरवरी : सुधेड़ के वृद्ध के घर से दिनदहाड़े पांच लाख रुपये के गहने।

-21 फरवरी : सुधेड़ शिव मंदिर में दानपात्र को तोड़ने का प्रयास।

-22 फरवरी : डिपो बाजार में एक घर से 30 हजार रुपये।

-24 फरवरी : चीलगाड़ी स्थित फॉरेस्ट कॉलोनी में इमरान मिर्जा के घर से 60 ग्राम सोना और 10 हजार की नकदी।

-24 फरवरी : नगरोटा बगवां में सचिन रेडीमेड शॉप से 30 हजार के कपड़े, अशोक पान भंडार से 15 हजार का सामान व मोहन स्वीट्स शॉप से चार हजार की नकदी।

-28 फरवरी : ज्वालामुखी के चोड़ना गांव के सुरेंद्र ¨सह के घर से 50 हजार रुपये।

-28 फरवरी : रक्कड़ के मुंही पंचायत के बलहेड़ा गांव से 85 ग्राम सोना और आठ हजार रुपये की नकदी।

-1 मार्च : डमटाल में दुकान करने वाले पठानकोट के सुनील मरवाह को पिस्तौल दिखाकर 34 हजार की नकदी, सोने की चेन, अंगूठी और कलाई की घड़ी लूटी।

-5 मार्च : बैजनाथ के विनोद शर्मा की मनियारी की दुकान से 31 हजार रुपये नकदी और 10 हजार रुपये का मोबाइल फोन।

-12 मार्च : परागपुर के नक्की की सुषमा शर्मा के घर से हीरे की अंगूठी व चांदी के सिक्के


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.