Move to Jagran APP

पंचरुखी ब्लॉक में सबसे अधिक व लंबागांव में कम मतदान

जागरण संवाददाता धर्मशाला कांगड़ा जिले में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में विकास खंड पंचरुखी

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Jan 2021 05:55 AM (IST)Updated: Mon, 18 Jan 2021 05:55 AM (IST)
पंचरुखी ब्लॉक में सबसे अधिक व लंबागांव में कम मतदान
पंचरुखी ब्लॉक में सबसे अधिक व लंबागांव में कम मतदान

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : कांगड़ा जिले में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में विकास खंड पंचरुखी में सर्वाधिक 77.7 फीसद मतदान हुआ है। साथ ही सबसे कम मतदान लंबागांव विकास खंड में 64.4 फीसद हुआ। जिलेभर में ओवरऑल 73 फीसद मतदान हुआ है। इसके अलावा विकास खंड भवारना में 77.1, इंदौरा में 76.6, परागपुर में 75.9, धर्मशाला में 73.6, फतेहपुर में 73.6 और बैजनाथ विकास खंड में 70.7 फीसद लोगों ने मतदान किया। सुलह में 65.6 व नूरपुर में 66.9 फीसद लोगों ने वोट डाले।

loksabha election banner

......................

विकास खंड, मतदान सुबह 10 बजे, 12 बजे, 2 बजे, 4 बजे

बैजनाथ 13.9, 29.80, 49.60, 70.7

भवारना 15.9, 33.80, 58.70, 77.1

देहरा 13.9, 31.20, 56.10, 71.9

धर्मशाला 5.13, 10.10, 40.40, 73.6

फतेहपुर 8.3, 16.70, 50.40, 72.6

इंदौरा 15.97, 27.40, 50.60, 76.6

कांगड़ा 15.4, 17.00, 39.90, 72.2

लंबागांव 11.9, 24.90, 48.00, 64.4

नगरोटा बगवां 8.7, 18.00, 54.90, 74.9

नगरोटा सूरियां 12.73, 23.40, 48.00, 71.6

नूरपुर 14.6, 25.70, 46.70, 66.9

पंचरुखी 15.1, 33.00, 52.10, 77.7

परागपुर 15.58, 31.90, 56.00, 75.9

रैत 9.7, 22.90, 50.50, 70.9

सुलह 7.1, 15.00, 44.60, 65.6

.........................

मतदान में आगे रही आधी आबादी

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : मतदान में आधी आबादी पुरुषों के मुकाबले आगे रही है। जिलेभर में रविवार को 278022 लोगों ने मतदान किया और इनमें से 145475 महिला मतदाता थीं। 132547 पुरुष मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। 4.64 फीसद ज्यादा महिलाओं ने मतदान पुरुषों के मुकाबले ज्यादा किया है।

.....................

कहां कितने पुरुष व महिलाओं ने किया मतदान

ब्लॉक पुरुष महिला कुल मतदाता

बैजनाथ 6982 8014 14996

भवारना 8213 9142 17355

देहरा 11406 13154 24560

धर्मशाला 4830 4970 9800

फतेहपुर 9241 10130 19371

इंदौरा 11859 11686 23545

कांगड़ा 10733 11378 22111

लंबागांव 6341 7634 13975

नगरोटा बगवां 5003 5424 10427

नगरोटा सूरियां 10519 11950 22469

नूरपुर 10697 11083 21780

पंचरुखी 5620 6184 11804

परागपुर 13266 14246 27512

रैत 9049 10002 19051

सुलह 8788 10478 19266

........................

कुल 132547 145475 278022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.