Move to Jagran APP

हिमाचल में प्रशासन से अनुमति लिए बिना करवा दीं 67 शादियां, पुलिस ने की एफआइआर दर्ज, पढ़ें खबर

Himachal Marriage Registration हिमाचल में लोग शादियों में कोविड नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं। सात से 14 मई सुबह आठ बजे तक के आंकड़े गवाह है कि शादी के 67 मामलों में आयोजकों ने जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Sat, 15 May 2021 10:14 AM (IST)Updated: Sat, 15 May 2021 10:14 AM (IST)
हिमाचल में प्रशासन से अनुमति लिए बिना करवा दीं 67 शादियां, पुलिस ने की एफआइआर दर्ज, पढ़ें खबर
हिमाचल में लोग शादियों में कोविड नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Marriage Registration, हिमाचल में लोग शादियों में कोविड नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं। सात से 14 मई सुबह आठ बजे तक के आंकड़े गवाह है कि शादी के 67 मामलों में आयोजकों ने जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली। बिना अनुमति के ही विवाह की रस्में निभाई, लेकिन वे पुलिस की नजर से बच नहीं पाए। इनमें से 5 मामलों में एफआइआर दर्ज की गईं। जबकि छह के चालान कर तीस हजार का जुर्माना लगाया गया। इस अवधि में 1158 शादियों की उपायुक्त अथवा एसडीएम से अनुमति ली गई। इनमें से 885 शादियों की पुलिस दल ने चैङ्क्षकग की। इनमें भीड़ एकत्र करने को लेकर एक एफआइआर दर्ज की गई और 24 चालान काटे गए। इन चालानों में 92 हजार का जुर्माना लगाया गया।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: बद्दी में पैनेशिया बायोटेक कंपनी शुरू करेगी कोवैक्सीन का उत्पादन, बीते वर्ष अमेरिका को भेजी थी यहां से मदद

कितनी शादियों की ली अनुमति

  • पुलिस जिला, अनुमति, बिना अनुमति
  • बीबीएन, 2, 6
  • बिलासपुर, 55, 33
  • चंबा, 14, 6
  • हमीपुर, 120, 0
  • कांगड़ा, 591, 8
  • किन्नौर, 6, 5
  • कुल्लू, 53, 8  
  • लाहुल, 1, 0
  • मंडी, 57, 0
  • शिमला, 134, 0
  • सिरमौर, 120, 1
  • सोलन, 1, 0
  • ऊना, 4, 0
  • कुल, 1158, 67

यह भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का होगा ऑडिट, कारण और लापरवाही का पता लगाया जाएगा

शारीरिक दूरी की उल्लंघना पर 44 चालान

बाजार में शारीरिक दूरी के नियमों की उल्लंघना करने पर पुलिस ने कुल 44 चालान कर 55000 हजार का जुर्माना लगाया गया।

13 वाहन चालकों का चालान

प्रदेश में कोविड निर्देशों की उल्लंघना करने पर कुल 13 वाहनों के चालान किए गए हैं। कुल दस हजार जुर्माना वसूला गया। इनमें केस दर्ज नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: Himachal Coronavirus Cases Update: 40 हजार के करीब पहुंचे एक्टिव केस, कांगड़ा में मौत का आंकड़ा 600 पार

कई आयोजकों ने नहीं ली अनुमति

एसपी कानून व्यवस्था भगत ठाकुर का कहना है कई शदियों में आयोजकों ने अनुमति नहीं ली। इनमें से कुछ ने 20 से अधिक लोग नहीं बुलाए थे, जहां नियम टूटे वहां पुलिस ने चालान और एफआइआर दर्ज कीं। लोगों से आग्रह है कि वे नियम न तोड़ें।

यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: प्रदेश में अभी राहत नहीं देगा मौसम, फ‍िर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्‍कार के लिए सरकार ने बनाए नोडल अधिकारी, विधायकों को भी दिए निर्देश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.