Kangra Corona Update: टांडा अस्पताल के 21 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, जिला में 497 नए मामले
Kangra Corona Update डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा के 21 कर्मचारियों समेत जिलेभर में बुधवार को 497 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही 105 वर्षीय वृद्धा ने दम तोड़ा है और 314 लोग स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 2444 पहुंच गई है।

धर्मशाला, संवाद सहयोगी। डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा के 21 कर्मचारियों समेत जिलेभर में बुधवार को 497 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही 105 वर्षीय वृद्धा ने दम तोड़ा है और 314 लोग स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 2444 पहुंच गई है। जिले में अबतक 57007 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 53,371 स्वस्थ हुए हैं। मरने वालों का आंकड़ा 1187 पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि भल्लाड़ निवासी 105 वर्षीय महिला ने सिविल अस्पताल जवाली में दम तोड़ा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस लाइन घाटी के 13 जवान, रे के आठ लोग, आयुर्वेदिक अस्पताल के आठ लोग, एसपी आफिस का एक जवान, सीएसआइआर के तीन लोग, डूंगी गांव के सात, कागंड़ा के नौ लोग, मैक्लोडगंज के 10 लोग, पुलिस थाना नूरपुर के दो जवान, एसबीआइ धर्मशाला के दो कर्मी, दलाई लामा मंदिर के दो कर्मी व सीएमओ आफिस का एक कर्मी संक्रमित हुआ है।
इसके अलावा पालमपुर, बड़ोल, देहरा, टांडा, एसबीआइ आरसीसी बैंक धर्मशाला, नैहरनपुखर, शीला, जोगीपुर, पुलिस थाना नूरपुर, खटियाड़, नंगल चौक डाडासीबा, अटाहड़ा इंदौरा, शाहपुर, फतेहपुर, सिद्धबाड़ी, रैहन, कंडी, बसनूर, सुनहेत, रक्कड़, मारंडा, डोलमा चौक धर्मशाला, टीसीवी स्कूल लोअर धर्मशाला, पठियार, योल कैंट, सिविल अस्पताल कांगड़ा, लोअर बनूरी, डिपो बाजार धर्मशाला व योल कैंट सहित अन्य क्षेत्रों के लोग संक्रमित हुए हैं। उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है।
Edited By