जवाली के हार में नाके के दौरान केहरिया के ग्रामीण से 33 ग्राम चरस की बरामद
Charas Recovered in Jawali कांगड़ा जिले के जवाली में पुलिस ने व्यक्ति से 33.25 ग्राम चरस बरामद की है। डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने जवाली के हार गांव में एक नाके के दौरान एक व्यक्ति की तलाशी ली उससे 33. 25 ग्राम चरस बरामद हुई।

जवाली, संवाद सूत्र। Charas Recovered in Jawali, कांगड़ा जिले के जवाली में पुलिस ने व्यक्ति से 33.25 ग्राम चरस बरामद की है। डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने जवाली के हार गांव में एक नाके के दौरान एक व्यक्ति की तलाशी ली उससे 33. 25 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने सुभाष चंद निवासी केहरिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसके चलते जिला भर में अलग-अलग जगहों पर पुलिस छापेमारी भी कर रही है और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपितों की धरपकड़ के लिए नाके भी लगा रही है। जवाली पुलिस को चरस पकड़ने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
चिकन कार्नर से 10 बोतल देसी शराब संतरा बरामद
वहीं, नूरपुर पुलिस ने बुधवार को नागनी में डीएसपी सुरेंद्र शर्मा की अगुवाई में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान वाहनों की जांच व तलाशी आदि ली जा रही थी। डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जौंटा में एक चिकन कार्नर पर देसी शराब बिकती है। सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ जौंटा रवाना हो गए। जौंटा में उन्हें जब सुरेश कुमार के चिकन कार्नर की तलाशी ली तो वहां 10 बोतल देसी शराब संतरा बरामद की गई। डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शराब की बोतलें जब्त करके आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Edited By Virender Kumar