Move to Jagran APP

जिला कांगड़ा में कोरोना के 250 सक्रिय मामले, लोगों को एहतियात बरतने की दी सलाह

उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिदंल ने बताया कि कांगड़ा ज़िला में वर्तमान में कोविड के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 250 हो गई है। कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले आए हैं। वहीं 47 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

By Richa RanaEdited By: Published: Fri, 03 Dec 2021 09:01 AM (IST)Updated: Fri, 03 Dec 2021 09:01 AM (IST)
जिला कांगड़ा में कोरोना के 250 सक्रिय मामले, लोगों को एहतियात बरतने की दी सलाह
कांगड़ा ज़िला में वर्तमान में कोविड के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 250 हो गई है।

धर्मशाला,जागरण संवाददाता। उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिदंल ने बताया कि कांगड़ा ज़िला में वर्तमान में कोविड के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 250 हो गई है। कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले आए हैं। वहीं 47 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। ज़िला में उपचाराधीन सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार की उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए मानकों के अनुरूप मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया है।

loksabha election banner

टीकाकरण के लिए भवारना ब्लाक के तहत ग्राम पंचायत बे दा पट्ट, ग्राम पंचायत गढ़, ग्राम पंचायत घारला, ग्राम पंचायत घनेटा, ग्राम पंचायत झरेट, ग्राम पंचायत कड़ौथ, ग्राम पंचायत चम्बी, ग्राम पंचायत ननों, ग्राम पंचायत नौरा, ग्राम पंचायत पनापर, धीरा, सुलह और भवारना, डाडासीबा ब्लॉक के तहत कुड़ना, कोलापुर, कुहना, बग्ली, बलाणा, धयोंटा, कोड़ा, नलेटी, हलेड़, उजे, पपलोथेड़, रीड़ी, चपलाह, डाडासीबा और टेरेस, फतेहपुर ब्लॉक के तहत ग्राम पंचायत पट्टा जटैण, ग्राम पंचायत फतेहपुर, ग्राम पंचायत मिनथाह, ग्राम पंचायत मसोट, ग्राम पंचायत गुरेल, ग्राम पंचायत तलाड़ा, ग्राम पंचायत हदवाल और ग्राम पंचायत लोहारा इन स्‍थानों पर टीकाकरण किया जाएगा।

गंगथ ब्लाक के तहत ग्राम पंचायत कण्डवाल, ग्राम पंचायत चलोह, ग्राम पंचायत हटली जम्बाला, ग्राम पंचायत थीर, ग्राम पंचायत लोहारपुरा, ग्राम पंचायत खैरियां, ग्राम पंचायत चुरड़ी, ग्राम पंचायत बासा, ग्राम पंचायत कुलहाण, गंगथ, जसूर और नूरपुर में वैक्सीन लगाई जाएगी इसी प्रकार गोपालपुर ब्लॉक के तहत एमसी पालमुपर, गोपालपुर, बनूरी, ग्राम पंचायत लदोह, कण्डवाड़ी, ग्राम पंचायत टप्पा, ग्राम पंचायत भौरा, ग्राम पंचायत अवेरी, ग्राम पंचायत सपेड़ू, ग्राम पंचायत अप्पर रजोट, ग्राम पंचायत मकोल, ग्राम पंचायत बडसर, ग्राम पंचायत घुग्घर, ग्राम पंचायत आइमा और ग्राम पंचायत बडैहर, इंदौरा ब्लॉक के तहत इंदौरा, हगवाल, ग्राम पंचायत इंदौरा, ग्राम पंचायत सीरट, ग्राम पंचायत लोदवां, ग्राम पंचायत सुरदवां, ग्राम पंचायत कुड़सान, ग्राम पंचायत चनौर, ग्राम पंचायत टोकी, मदहोली, मलोट और मंद सनोर मंदिर, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत ज्वालामुखी, ग्राम पंचायत टीहरी, ग्राम पंचायत नरवां, ग्राम पंचायत कथोग, ग्राम पंचायत हरोली, ग्राम पंचायत गुड़कल, ग्राम पंचायत शेर लोहारा, ग्राम पंचायत खबली, ग्राम पंचायत पाईसा, ग्राम पंचायत गलियाण, ग्राम पंचायत जालन्धर लाहड़, ग्राम पंचायत डोहग और ग्राम पंचायत भतेड़ बासा, महाकाल ब्लॉक के तहत ग्राम पंचायत बैजनाथ, ग्राम पंचायत चढ़ियार खास, ग्राम पंचायत बीड़, ग्राम पंचायत गदियाड़ा, ग्राम पंचायत झिकली बैठ, ग्राम पंचायत मुगंल, ग्राम पंचायत मतियाल, ग्राम पंचायत गड़हेर, ग्राम पंचायत कुडियाल, ग्राम पंचायत महाकाल, ग्राम पंचायत सकड़ी, ग्राम पंचायत पुलिंग और ग्राम पंचायत पपरोला, नगरोटा बगवां ब्लाक के तहत नगरोटा बगवां, बड़ोह, चामुण्डा, कण्डी, टंग, कण्डबगेहड़ा, तंगरोटी, छाचड़ी, झिकली कोठी और पठियार में वैक्सीन लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि नगरोटा सूरियां ब्लाक के तहत नगरोटा सूरियां, ज्वाली, कथोली, सकड़ी, अमलेला, जोल, लाहड़ू, बोल खास, झोनका रतियाल, नना, डाण और नदोली, शाहपुर ब्लॉक के तहत शाहपुर, ग्राम पंचायत खलेड, ग्राम पंचायत सनौरा, ग्राम पंचायत सराह, ग्राम पंचायत डोहब, ग्राम पंचायत दुरगेला, ग्राम पंचायत भटियाला, मैक्लोड़गंज, ग्राम पंचायत रक्कड़ का बाग, ग्राम पंचायत कनोल, ग्राम पंचायत सुदेड़ और ग्राम पंचायत रजोल, थुरल ब्लॉक के तहत थुरल, जयसिंहपुर, लाहट, जयसिंहपुर, कोसरी, बीरघट्टा, बदाहूं, गंदेड़, बारम, पपलाह और रिट, तियाउन्होंने कहा कि जब सभी लोग स्वास्थ्य विशेषज्ञों की ओर से सुझाए गए कोरोना रोधी उपायों का अक्षरशः पालन करेंगे, तभी कोरोना संक्रमण को पूरी तरह फैलने से रोकने में सफलता मिलेगी।रा ब्लॉक के तहत ग्राम पंचायत दाड़ी, ग्राम पंचायत जोगीपुर, ग्राम पंचायत रतियाड़, ग्राम पंचायत तरखानगढ़, ग्राम पंचायत नदेड़, ग्राम पंचायत नंदरूल, ग्राम पंचायत रानीताल, ग्राम पंचायत रजोल, ग्राम पंचायत थानपुरी, ग्राम पंचायत चकबन समीरपुर, ग्राम पंचायत कंदरेड़ और एमसी कांगड़ा में वैक्सीन लगाई जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.