Move to Jagran APP

जिला कांगड़ा में 10 कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम, 367 लोग संक्रमित

Kangra Corona Cases News जिला कांगड़ा में रविवार को डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा स्थित कांगड़ा (टीएमसी) व कोविड अस्पताल धर्मशाला में उपचाराधीन 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 367 नए मामले सामने आए हैं।

By Edited By: Published: Sun, 02 May 2021 09:36 AM (IST)Updated: Sun, 02 May 2021 10:02 PM (IST)
जिला कांगड़ा में  10 कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम, 367 लोग संक्रमित
जिला कांगड़ा में रविवार को 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि 367 नए मामले सामने आए हैं।

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : जिला कांगड़ा में रविवार को डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा स्थित कांगड़ा (टीएमसी) व कोविड अस्पताल धर्मशाला में उपचाराधीन 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि 367 नए मामले सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि टीएमसी में दाखिल गाल्लियां की 55 वर्षीय महिला, जय¨सहपुर की 50 वर्षीय महिला, मसरूर के 78 वर्षीय बुजुर्ग, भडवार के 45 वर्षीय व्यक्ति, धर्मशाला के 70 वर्षीय बुजुर्ग, जोनल अस्पताल में दाखिल बीड़-बि¨लग के 42 वर्षीय व्यक्ति, वीरता कांगड़ा की 62 वर्षीय महिला, बदनेरा नादौन के 79 वर्षीय बुजुर्ग की रविवार को मौत हो गई। इसके अलावा होम आइसोलेट पट्टी (पालमपुर) के 64 वर्षीय व्यक्ति और दरगिया सपड़ी की 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

loksabha election banner

इसके अलावा संक्रमित हुए लोग धनोटू, रैत, भवारना, पुलिस बटालियन सकोह धर्मशाला, ढलियारा, सूरजपुर, कांगड़ा, शाहपुर, सल्ली शाहपुर, घियोरी, नैहरनपुखर, लांझणी, बीरता कांगड़ा, सिविल अस्पताल डाडासीबा, बड़ोह, रजियाणा, नौशहरा, ज्वालामुखी, खुंड़ियां, हटवास, लाहला पालमपुर, नलेटी, टप्पा, देहरियां, सुलह, पंचरुखी, 61 मील, सलियाणा, मारंड़ा, कैलाशपुर, पंचरुखी, पपरोला, घुग्घर, मूंढ़ी, बारीकलां, थुरल, धीरा, महाकाल, सिविल लाइन धर्मशाला, सिद्धपुर, मोहली खनियारा, योल, अप्पर रजोट, त्रैंबला, टांडा, भागसू रोड मैक्लोडगंज, तिब्बतियन हैंडीक्राफ्ट सेंटर मैक्लोडगंज, रक्कड़, देहरा, निजी अकादमी डीपू बाजार धर्मशाला, अप्पर भलवाल, कांगड़ा, विकास खंड कार्यालय कांगड़ा, धमेटा, दाड़ी धर्मशाला, कंड़ी धर्मशाला, मतियाल, कुडैल, मंडी, नौरा, टंग नरवाना, नादौन, पुलिस थाना पालमपुर, लग, नागनपट्ट, रैहलू, कोतवाली बाजार, धलूं, द्रंग, सिल्ह, सकरी व सिद्धपुर धर्मशाला क्षेत्र से हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला में अभी तक 18,853 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 13,215 स्वस्थ हो चुके हैं। जिला में 5034 सक्रिय मामले और 402 लोगों की मौतें हो चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.