Move to Jagran APP

गर्मी से राहत संग आफत भी लाई बारिश

बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। हालांकि लोगों की दिक्कतें भी बढ़ी हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 30 May 2020 08:28 PM (IST)Updated: Sun, 31 May 2020 06:16 AM (IST)
गर्मी से राहत संग आफत भी लाई बारिश
गर्मी से राहत संग आफत भी लाई बारिश

जागरण टीम, ऊना/बिलासपुर/हमीरपुर : कई दिन से गर्मी से परेशान लोगों ने शनिवार को मौसम के करवट बदलते ही राहत की सांस ली। ठंडी हवा के साथ बारिश होते ही लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि बारिश के कारण कुछ दिक्कतें भी झेलनी पड़ीं।

loksabha election banner

ऊना में लगभग 44 डिग्री सेल्सियस को छू चुका अधिकतम तापमान अंधड़ के साथ तेज बारिश से लुढ़क कर 37 डिग्री तक आ पहुंचा है। ऊना में न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जिला में विभिन्न स्थानों सहित बंगाणा में बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ। मौसम समन्वयक विनोद कुमार ने कहा कि ऊना में शनिवार दोपहर बाद साढे़ चार बजे तक दो मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं, पालमपुर में एक निजी कंपनी में कार्यरत बंगाणा के मटियाणा निवासी 23 वर्षीय धीरज कुमार क‌र्फ्यू के कारण घर पर था। वह शनिवार को अपनी स्कूटी ठीक करवाने बंगाणा बाजार आया था। घर जाने के लिए जब वह डुमखर खड्ड को पार कर रहा था तो पानी का बहाव तेज हो गया। धीरज खड्ड में ही फंस गया। उसने कुछ देर तक खड्ड के बीच एक पेड़ की झाड़ी को पकड़े रखा। इतने में बंगाणा के दो होमगार्ड दिनेश कुमार व अमित कुमार ने बहती खड्ड में कूद कर धीरज को बाहर निकाला।

उधर, बिलासपुर जिला में बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया। हालांकि बारिश का पानी बिलासपुर बाजार में दुकानों में घुस गया। उपायुक्त कार्यालय में खड़ी की गई गाड़ियां भी आधे हिस्से तक डूब गई। बारिश से किसानों को राहत मिली है। वे मक्की की फसल को बीज सकेंगे। वहीं, हमीरपुर जिले में हमीरपुर, भोरंज, जाहू, बड़सर, नादौन व सुजानुपर में भारी बारिश किसानों के लिए राहत भरी साबित हुई। किसान अनंत राम, कृश्ण चंद, बलदेव सिंह, तुलसी राम, बंशी राम, प्यार चंद, कर्म चंद, सतीश कुमार व पवनेंद्र कुमार ने कहा कि बारिश से मक्की की बिजाई करने में आसानी होगी। हालांकि जाहू, मुंडखर, भलवानी, मंडी जिला की सुलपुर वही, भांबला, बिलासपुर जिला की कोट और देहरा-हटवाड़ पंचायत में तूफान, ओलावृष्टि व बारिश आम के पेड़ों पर कहर बनकर टूटी। जो आम पेड़ पर बच गए हैं, उनमें दाग पड़ गए हैं। ओलावृष्टि से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

--------- गोबिदसागर के तट पर शव बरामद

बंगाणा : क्षेत्र के बुढ़वार गांव के समीप गोबिदसागर झील के तट पर पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। शनिवार देर शाम पुलिस को जानकारी मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति का शव झील के किनारे पड़ा है। इस व्यक्ति की पहचान नेरी बुधान गांव के राम प्रकाश के तौर पर हुई है जो शिक्षा विभाग में कार्यरत था। इस व्यक्ति की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.