Move to Jagran APP

चौथी बार महिला के हाथ होगी खरवाड़ पंचायत की कमान

संवाद सहयोगी भोरंज खरवाड़ पंचायत में प्रधान पद के लिए दो महिला व उपप्रधान पद के लिए तीन पु

By JagranEdited By: Published: Tue, 05 Jan 2021 04:42 PM (IST)Updated: Tue, 05 Jan 2021 04:42 PM (IST)
चौथी बार महिला के हाथ होगी 
खरवाड़ पंचायत की कमान
चौथी बार महिला के हाथ होगी खरवाड़ पंचायत की कमान

संवाद सहयोगी, भोरंज : खरवाड़ पंचायत में प्रधान पद के लिए दो महिला व उपप्रधान पद के लिए तीन पुरुष मैदान में हैं। इससे पहली बार खरवाड़ पंचायत में प्रधान व उपप्रधान के चुनाव में कांटे की टक्कर होने वाली है। खरवाड़ पंचायत को सात वार्डों जिनमें वार्ड एक टिक्कर, दो लाहारवीं-जख्योल, तीन रमेहड़ा-कैहलवीं, चार तमरोह-बड़ोह, पांच द्रोहण- कैंहजवीं, छह खरवाड़-एक व सात खरवाड़ दो में बांटा गया है। पंचायत में 2362 मतदाता हैं, इनमें 1138 पुरुष और 1225 महिला मतदाता हैं।

loksabha election banner

मतदाताओं में महिलाओं की अधिक संख्या होने पर चुनावों में महिलाओं की भूमिका अहम रहने वाली है।

खरवाड़ पंचायत के 48 साल के इतिहास में नौ पंचायत चुनावों में छह बार पुरुष प्रधान और तीन बार महिला प्रधान पद पर रह चुकी हैं। इनमें 1972 से 1977 तक सुबेदार शिवराम, 1977 से 1985 तक मास्टर रघुनाथ, 1985 से 1996 तक दो बार ठाकुर बृललाल प्रधान रहे हैं। इसके अलावा 1996 से 2001 तक लीला शर्मा, 2001 से 2006 तक मदनलाल कौशल, 2006 से 2011 तक जमुना देवी दूसरी महिला प्रधान, 2011 से 2016 तक तीसरी महिला प्रधान रीता ठाकुर चुनी गई है। 2016 के चुनाव में युवा उम्मीदवार होने के कारण निवर्तमान प्रधान मदल लाल कौशल दूसरी चुने गए।

दसवें पंचायत चुनाव में प्रधान पद महिला अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने पर लुहारवीं जख्योल वार्ड नंबर दो अनीता देवी तथा खरवाड़ वार्ड से भागा देवी प्रधान पद के लिए चुनावी मैदान में हैं। दोनों का मुकाबला कांटेदार होने वाला है। चुनाव कोई भी महिला उम्मीदवार जीते लेकिन चौथी बार महिला के हाथों प्रधान की कुर्सी होगी।

----------------

तीन प्रत्याशी उपप्रधान पद के लिए मैदान में कूदे

खरवाड़ पंचायत में उपप्रधान पद के तीन उम्मीदवार मैदान में डटे हुए। इनमें निवर्तमान प्रधान मदन लाल कौशल, निवर्तमान उपप्रधान हेमराज, और दिनेश कुमार कांटे की टक्कर दे रहे हैं।

-----------------

तीन पंच चुने निर्विरोध

खरवाड़ पंचायत में सात वार्डों में से तीन वार्डों के पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। वार्ड एक टिक्कर से त्रिलोक कुमार, वार्ड छह खरवाड़-एक से कांता देवी व वार्ड सात खरवाड़-दो से बिमला देवी निर्विविरोध चुनी गई हैं। पंचायत सचिव बलवीर सिंह का कहना है कि निर्विरोध चुने प्रतिनिधियों के खिलाफ किसी ने भी नामांकन पत्र नहीं भरा है। पंचायत के निवर्तमान प्रधान मदन लाल कौशल का कहना है कि आधी पंचायत के प्रतिनिधि निर्विरोध चुन लिए गए हैं। यह लोगों का अच्छा व सराहनीय कदम है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.