Move to Jagran APP

कांग्रेस चौका लगाने की फिराक में, भाजपा रोकने को आतुर

रणवीर ठाकुर हमीरपुर भाजपा के गढ़ समीरपुर से बदले नाम धीरड़ के जिला परिषद वार्ड में

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Dec 2020 05:41 PM (IST)Updated: Thu, 24 Dec 2020 05:41 PM (IST)
कांग्रेस चौका लगाने की फिराक में, भाजपा रोकने को आतुर
कांग्रेस चौका लगाने की फिराक में, भाजपा रोकने को आतुर

रणवीर ठाकुर, हमीरपुर

loksabha election banner

भाजपा के गढ़ समीरपुर से बदले नाम धीरड़ के जिला परिषद वार्ड में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई है। जिला परिषद वार्ड का नाम इस बार सबसे ज्यादा मतों वाली पंचायत धीरड़ के नाम से रखा गया है।

बता दें इस वार्ड का महत्व इसलिए बढ़ जाता है कि दो बार के मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल की पंचायत समीरपुर व घर भी यहीं है। चर्चा यह भी है कि इसका नाम बदलने से भाजपा प्रत्याशी को कहीं कोई बड़ा नुकसान तो नहीं होगा। इस सीट पर लगातार 15 वर्ष से तीन चुनाव कांग्रेस समर्थित महिला प्रत्याशी ही जीत दर्ज करती आई है। दो बार पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी प्रोमिला देवी यहां से जीती हैं और तीसरा चुनाव भी कांग्रेस समर्थित महिला सदस्य संगीता शर्मा ने जीता था।

क्षेत्र में चर्चा का विषय है कि क्या भाजपा समर्थित प्रत्याशी इस बार कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को चौका लगाने से रोक पाती है या नहीं। यही नही आजाद प्रत्याशी पवन कुमार भी चुनाव मैदान में ताल ठोक चुके हैं।

जिला परिषद वार्ड धीरड़ में भाजपा की ओर से पंजोत पंचायत से संबंधित जिला महामंत्री अभयवीर लवली को प्रत्याशी घोषित किया गया है। कांग्रेस पार्टी संगठन की ओर कोट लांगसा पंचायत से संबंधित पूर्व जिला परिषद सदस्य संगीता के पति पंडित संजीव शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है। जिला परिषद वार्ड धीरड़ इस बार सामान्य वार्ड पुरुष के लिए आरक्षित है। वहीं पूर्व जिला परिषद सदस्य पवन कुमार भी बतौर आजाद प्रत्याशी चुनाव मैदान में कूदे हैं। पवन कुमार हिलोपा से विधायक पद के लिए भी बतौर प्रत्याशी चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार भाजपा की विचारधारा से तीन और प्रमुख दावेदार दरब्यार पंचायत के प्रधान प्यार चंद, पूर्व बीडीसी सदस्य अश्वनी गांधी व पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दलवीर ठाकुर ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन भाजपा ने अभयवीर सिंह लवली को प्रत्याशी घोषित किया है तो अब नामांकनपत्र दाखिल होने तक उन पर सबकी नजर टिकी है।

राजनीतिक पंडितों की मानें तो इस वार्ड में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की अधिक पकड़ है तथा पूर्व विधायक डा. अनिल धीमान का भी अच्छा रसूख है। विधायक कमलेश कुमारी की जीत में भी प्रेम कुमार धूमल की अहम भूमिका रही थी। अब कांग्रेस अपनी सीट को किस तरह बचाती है और भाजपा कितना जोर लगाती है यह देखने वाली बात है।

-----------------------

ये हैं 15 पंचायतें

धीरड़, हनोह, पलपल, बधाणी, बजडौह, डाडू, चंबाोह, कोटलांगसा, समीरपुर, पंजोत, बगवाड़ा, दाड़ी, कंज्याण, दरब्यार व बराड़ा शामिल हैं।

--------------

कुल मतदाता

धीरड़ जिला परिषद वार्ड में कुल मतदाता 23810 हैं जिनमें बमसन से 19188 और भोरंज विकास खंड से 4622 मतदाता शामिल हैं। इस वार्ड में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाता ज्यादा हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.