जागरण टीम, हमीरपुर : प्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेशों के तहत रविवार को हमीरपुर बाजार, बस स्टैंड तथा मुख्य बाजार के साथ-साथ जिलेभर में दुकानें बंद रही, जबकि आवश्यक वस्तुओं, दूध, ब्रेड तथा करियाना की दुकानें ही खुली रही। इस दौरान शहर में लोगों ने मास्क पहनने व शारीरिक दूरी के नियमों का भी पालन किया। इस दौरान पुलिस की टीमों ने भी बाजारों का निरीक्षण किया। गौर रहे कि जिला हमीरपुर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आए हैं। जिला प्रशासन ने सरकार के आदेशों का कड़ाई से पालन करवाया है। कोरोना नियमों के पालना को लेकर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल सोनी व पब्लिक पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया है।
दूसरी ओर भोरंज में सरकारी आदेशों का पालन करते हुए आवश्यक वस्तुओं को छोड़ कर सभी दुकानें बंद रही। हालांकि पुलिस विभाग ने जगह-जगह बाजारों का निरीक्षण भी किया। तीन जिलों हमीरपुर, बिलासपुर व मंडी के संगम स्थल जाहू बाजार दुकानों में से करीब छह ही दुकानें दूध, दही, दवा व सब्जी की खुली रहीं। बाकि सभी दुकानों पर ताले लटके हुए थे।
जाहू पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने बार- बार जाहू बाजार का निरीक्षण किया। इसी तरह सुलगवान, मुंडखर, मनोह, लदरौर, पट्टा, खरवाड़, भौर, धमरोल, भरेड़ी, चंदरूही, अमरोह, अवाहदेवी, तरक्वाड़ी, भोरंज-बस्सी में भी दुकानें पूरी तरह से बंद रही। बंद के दौरान सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी कम ही देखने को मिली। इससे दिनभर बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।
जाहू व्यापार मंडल के अध्यक्ष सूरत सिंह चौहान का कहना है कि सभी दुकानदारों ने सरकार के आदेशों का पालन करते हुए अपनी दुकानें बंद रखी। उधर भोरंज थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने पुलिस कर्मियों की विभिन्न टीमों को प्रशासन के आदेशों का कड़ाई से पालन करने के आदेश दिए। पुलिस ने बाजारों में जाकर निरीक्षण भी किया।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे