Move to Jagran APP

मेधावियों ने पाले ऊंची उड़ान के सपने

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में जिला कांगड़ा की बेटियों ने साबित कर दिया है कि उनके हौसलों की उड़ान बहुत लंबी है। तीनों संकायों में

By JagranEdited By: Published: Thu, 18 Jun 2020 10:31 PM (IST)Updated: Fri, 19 Jun 2020 06:16 AM (IST)
मेधावियों ने पाले ऊंची उड़ान के सपने
मेधावियों ने पाले ऊंची उड़ान के सपने

........................

loksabha election banner

जमा दो के वार्षिक परीक्षा परिणाम में कांगड़ा जिले की बेटियों ने साबित कर दिया है कि उनके हौसलों की उड़ान लंबी है। तीनों संकाय में 83 मेधावियों की मेरिट सूची में 21 स्थान जिले के बच्चों ने अपने नाम किए हैं। इनमें 17 बेटियां और चार बेटे हैं। मेरिट में आए इन बच्चों के लक्ष्य भी बड़े हैं। मेधावी बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर व शिक्षक बनकर देशसेवा करना चाहते हैं। ...........................

अध्यापिका बनना चाहती है कामिनी पठानिया

संवाद सूत्र, जसवां परागपुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बढ़लठोर की कामिनी पठानिया ने वाणिज्य संकाय में सातवां स्थान हासिल किया है। उसके पिता संजीव पठानिया पूर्व सैनिक हैं और माता गृहिणी है। छात्रा ने सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है। कामिनी पठानिया शिक्षिक बनकर देशसेवा करना चाहती है।

....................

इंजीनियर बनना है तनीषा की चाहत

संवाद सूत्र, डाडासीबा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परागपुर की छात्रा तनीषा पुत्री अनिल कुमार ने मेडिकल संकाय में 500 में से 495 अंक लेकर प्रदेशभर में तृतीय स्थान हासिल किया है। तनीषा ने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहती हैं। छात्रा ने सफलता का श्रेय माता-पिता व स्वजनों को दिया है। प्रधानाचार्य राकेश भाटिया ने स्कूल में उसका मुंह मीठा करवाया।

..............

बैंक मैनेजर बन जनसेवा करेगी तनीषा

संवाद सहयोगी, नूरपुर  : बीटीसी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर की छात्रा तनीषा ने वाणिज्य संकाय में 478 अंक हासिल कर प्रदेशभर में आठवां स्थान पाया है। प्रधानाचार्य चंद्ररेखा शर्मा ने तनीषा को परीक्षा परिणाम की जानकारी दी। छात्रा पापा नरेंद्र कुमार व माता मधु के साथ स्कूल पहुंची। इस दौरान प्रधानाचार्य चंद्ररेखा शर्मा सहित स्कूल स्टाफ ने मेधावी छात्रा का सम्मान किया। तनीषा ने बैंक मैनेजर बनकर जनसेवा करना चाहती है।

...................

सीआरसी रैहन के तीन विद्यार्थी मेरिट में

संवाद सहयोगी, नूरपुर : कामरेड रामचंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैहन के तीन बच्चों ने मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया है। विज्ञान संकाय  में करुणव गुप्ता व अवंतिका जसरोटिया ने क्रमश: 492 अंक लेकर प्रदेश में छठा स्थान हासिल किया है। कला संकाय में क्षितिजा कटोच 480 अंक हासिल कर प्रदेश भर में आठवें नंबर पर रही है। करुणव व अवंतिका ने बताया कि वह आगे पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बनना चाहते हैं, जबकि क्षितिजा ने अधिवक्ता बनने की इच्छा जाहिर की है। प्रधानाचार्य कुसुम गुलेरिया ने बताया कि विज्ञान संकाय के दो विद्यार्थी प्रदेश में छठे नंबर रहे हैं।

..................

बैंक अधिकारी बनकर लोगों की सेवा करेगी अनामिका

संवाद सहयोगी, पालमपुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थुरल की छात्रा अनामिका पुत्री सुरेश राणा ने 95.4 फीसद अंक लेकर वाणिज्य संकाय की मेरिट में नौवां स्थान हासिल किया है। छात्रा ने बताया कि वह रोजाना स्कूल के बाद आठ घंटे पढ़ाई करती रही थी। बैंक अधिकारी बनकर छात्रा जनसेवा करना चाहती है। अनामिका ने बताया कि उसका लक्ष्य बीकॉम के पीओ के रूप में राष्ट्रीयकृत बैंक में नियुक्ति पाना रहेगा।

.................

बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाएगी नैंसी

संवाद सहयोगी, पालमपुर : सेंट पॉल स्कूल पालमपुर की नैंसी ने वाणिज्य संकाय में पांचवां स्थान हासिल कर माता-पिता का नाम रोशन किया है। मेधावी छात्रा ने वाणिज्य संकाय में 481 अंक हासिल किए हैं। पालमपुर एसएसबी चौक के नजदीक रहने वाले नैंसी वर्मा के पिता ध्रुव वर्मा टेंट का संचालन करते हैं जबकि माता निशा वर्मा गृहिणी हैं। नैंसी ने बताया कि बीकॉम के बाद वह बैंकिग क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है।

............

उपमंडल फतेहपुर के पांच बच्चों ने चमकाया नाम

संवाद सहयोगी, फतेहपुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब की छात्रा मेघना डोगरा  ने विज्ञान संकाय में  489 अंक लेकर प्रदेश भर में नौवां स्थान पाया है। मेघना के पिता व्यापारी  व माता बंदिता शर्मा गृहिणी है। मेघना डोगरा प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फतेहपुर की छात्रा सोनिया ने वाणिज्य संकाय में 478 अंक लेकर मेरिट में आठवां स्थान हासिल किया है।

...................

डॉक्टर बन गरीबों की सहायता करेगी प्रियल सूद 

संवाद सहयोगी, भवारना : न्यूगल पब्लिक स्कूल  भवारना की छात्रा प्रियल सूद ने विज्ञान संकाय में पांचवां स्थान हासिल कर स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो प्रियल सूद मामा के घर धर्मशाला में थी। मेधावी छात्रा डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है। छात्रा के पिता विकुल सूद केसीसी बैंक की डरोह शाखा में मैनेजर हैं जबकि माता अलका सूद शिक्षिका है।

.................

अनिकेत ने विज्ञान संकाय में पाया सातवां स्थान

संवाद सूत्र, डरोह : सीनियर सेकेंडरी स्कूल डरोह के अनिकेत चौधरी पुत्र विजय सिंह ने विज्ञान संकाय में सातवां स्थान हासिल किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य विजय शर्मा ने अनिकेत व उसके स्वजनों को बधाई दी है।

................

प्रोफेसर बनना चाहती है इंदुबाला

संवाद सूत्र, जवाली : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली की छात्रा इंदुबाला ने कला संकाय में छठा स्थान हासिल किया है। इंदुबाला के पिता तिलक राज की मृत्यु हो चुकी है तथा माता गृहिणी हैं। मेधावी छात्रा गरीब परिवार से संबंध रखती है। इंदुबाला ने सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, माता, चाचा व स्कूल स्टाफ को दिया है। इंदुबाला ने कहा कि वह कड़ी मेहनत कर प्रोफेसर बनना चाहती है।

...............

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है अनमोल का लक्ष्य

संवाद सूत्र, शाहपुर : विज्ञान संकाय में आठवां स्थान हासिल करने वाला न्यू इरा स्कूल ऑफ साइंसेज छतड़ी का छात्र अनमोल पढ़ाई के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है। अनमोल के पिता बलविद्र सिंह निवासी सिहुंता हरियाणा में  प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं और माता कुसमलता टेलरिग का काम करती है।

................

डॉक्टर बनकर समाजसेवा करना चाहती है एना राणा

संवाद सहयोगी, नगरोटा बगवां : विज्ञान संकाय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रजियाणा की एना राणा ने 491 अंक प्राप्त कर मेरिट में सातवां स्थान प्राप्त किया। एना राणा ने सफलता का श्रेय अध्यापकों को दिया है। वह भविष्य में डॉक्टर बनकर समाजसेवा करना चाहती है।

....................

मेधावियों को 10-10 रुपये देंगे भारती विद्यापीठ स्कूल बैजनाथ के निदेशक

संवाद सहयोगी, बैजनाथ : भारती विद्यापीठ स्कूल बैजनाथ के तीन विद्यार्थियों ने विज्ञान संकाय की मेरिट में जगह बनाई है। अभिनव करमानी पुत्र अनिल कुमार निवासी गांव भजराला मटरू जोगेंद्रनगर ने 494 अंक लेकर प्रदेशभर में चौथा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा शायनी पुत्री खेम राज निवासी खोरा, सैंथल, जोगेंद्रनगर ने 490 अंक लेकर प्रदेशभर में आठवां तथा चारू पुत्री चमेल सिंह, निवासी प्रीत नगर, बैजनाथ ने 489 अंक लेकर नौवां स्थान प्राप्त किया है। भारती विद्यापीठ स्कूल बैजनाथ के निदेशक नवनीत डोगरा ने कहा कि यह बच्चों व शिक्षकों की मेहनत से ही संभव हो पाया है। उन्होंने मेरिट में आए सभी बच्चों को 10-10 हजार पुरस्कार देने की घोषणा की है। मेरिट में प्रदेश भर में चौथे स्थान में आए अभिनव करमानी ने बताया कि उसका सपना डॉक्टर बनना है। अभिनव के पिता अनिल कुमार राजनीतिक शास्त्र के लेक्चरर हैं, जबकि माता नीलम गृहिणी हैं। आठवें स्थान पर रही शायनी मनोचिकित्सक बनना चाहती है। शायनी के पिता खेम राज इंडियन टूरिज्म में कार्यरत हैं, जबकि माता निशा देवी एक निजी स्कूल में टीचर हैं। इसी स्कूल की छात्रा चारू ने बताया कि वह आइएएस अधिकारी बनना चाहती है। चारू के पिता चमेल सिंह चौहान सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं, जबकि माता अंजू चौहान निजी स्कूल में शिक्षिका हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.