Move to Jagran APP

पुरानी पेंशन योजना की जाए बहाल

जिला कागड़ा पेंशनर्स संघ फतेहपुर ने सरकार से पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की गुहार लगाई है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Sep 2018 11:11 PM (IST)Updated: Sun, 16 Sep 2018 11:11 PM (IST)
पुरानी पेंशन योजना की जाए बहाल
पुरानी पेंशन योजना की जाए बहाल

संवाद सहयोगी, नूरपुर : जिला कागड़ा पेंशनर्स संघ फतेहपुर ब्लॉक इकाई की बैठक रविवार को कामरेड रामचंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैहन में हुई। इसकी अध्यक्षता ब्लॉक इकाई अध्यक्ष सोमराज गर्ग ने की। बैठक में दिवंगत पेंशनर्स की आत्मा की शाति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान वरिष्ठ पेंशनर्स वतन सिंह व ज्ञान चंद शर्मा को सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर कुशल कुमार गौड़ व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बनवारी लाल शर्मा ने विचार रखे तथा पेंशनर्स की मांगों पर मंथन किया गया। सोमराज गर्ग ने चार फीसद अंतरिम राहत देने के लिए सरकार का आभार जताया। साथ ही 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनर्स को 5, 10 व 15 फीसद पेंशन बढ़ोतरी डीए सहित देने और दो वर्ष में एक बार एलटीसी, एक बेसिक पेंशन के रूप में देने की माग की। उन्होंने नई पेंशन योजना की बजाय पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की सरकार से मांग की। बैठक में कृष्ण गौड़, मस्तराम धीमान, मस्तराम गर्ग, नरेंद्र लता, विनय गर्ग, आदर्श दुआ, शामलाल दुआ, करनैल सिंह, साधुराम शास्त्री, नरेश कुमार, योद्धा राम, वकील सिंह, अत्तर सिंह रिहालिया, भजन सिंह व चमेल सिंह मौजूद रहे।

loksabha election banner

-----------------

चालक एवं परिचालक संघ ने किया आउटसोर्स भर्ती का विरोध

संवाद सहयोगी, देहरा : चालक एवं परिचालक संघ देहरा की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष राजिंद्र राणा की अध्यक्षता में हुई। संघ ने प्रदेश सरकार की ओर से परिचालकों की आउटसोर्स भर्ती करने का विरोध किया। उन्होंने मांग की है कि बस किराये में वृद्धि न की जाए, कर्मचारियों को वित्तीय लाभ व 21 प्रतिशत अंतरिम राहत दी जाए, पेंशनरों को भी वित्तीय लाभ दिए जाएं। बठक में अध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष विजय कुमार, पवन कुमार, प्रधान विजेंद्र ¨सह, उपप्रधान महेंद्र ¨सह, अजीत कुमार, कौर चंद, महासचिव सुरेंद्र कुमार, सहसचिव नीतीश कुमार, कप्तान ¨सह, मुख्य सलाहकार अजय कुमार, राजेंद्र कुमार, मदनलाल, प्रवक्ता तीर्थ राम, अशोक कुमार, मदनलाल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार, संजीव कुमार, रणवीर ¨सह, संगठन सचिव विपन कुमार, सुख¨वदर ¨सह, प्रेस सचिव सुभाष चंद्र, परिचालक जगदीप ¨सह मौजूद रहे।

------------------

स्कूलों में रिक्त पद जल्द भरे जाएं

-मांग

-राजकीय अध्यापक संघ ने उठाई मांग

-ड्राइंग व पीईटी की को पोस्ट को न हटाया जाए

संवाद सूत्र, परागपुर : राजकीय अध्यापक संघ शिक्षा खंड रक्कड़ की बैठक रविवार को कलोहा स्कूल में हुई। इसकी अध्यक्षता संघ प्रधान कुलदीप राणा ने की।

बैठक में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने व एनपीएस को बंद करके ओपीएस को लागू करने मांग की गई। 9-14 के मुद्दे को बहाल करवाने तथा कंप्यूटर फीस बीस रुपये फंड के रूप में लिए जाने को लेकर चर्चा हुई। स्कूलों में डीपीई की पोस्ट भरने में 30 बच्चों की शर्त रखी है, उसे समाप्त किया जाए। तीन साल से अधिक समय से काम कर रहे पीटीए अध्यापकों को नियमित किया जाए। पैरा टीचर्स को नियमित करके उन्हें अनुबंध की तर्ज पर 100 फीसद डीए के साथ तीन फीसद वार्षिक वृद्धि दी जाए। स्कूलों में रिक्त पदों को जल्द भरा जाए व ड्राइंग व पीईटी की को पोस्ट को न हटाया जाए। इस मौके पर मुख्य सलाहकार डॉ. रविंद्र शर्मा, सचिव शशि भूषण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, तिलकराज, जीवानंद, सुदेश कुमार, रजनीश कुमार, गोपाल ¨सह, रतन चंद, भुवनेश शर्मा, संजीव कुमार उपस्थित रहे।

----------------------

सर्दियों में सुबह दस बजे खुलने चाहिए स्कूल

संवाद सूत्र, डाडासीबा : प्रदेश अध्यापक संघ खंड डाडासीबा की बैठक प्रधान अश्विनी सिपहिया की अध्यक्षता में बड़लठोर स्कूल में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि बरसात की छुट्टियों का पुराना शेड्यूल अर्थात 18 जुलाई से 31 अगस्त तक किया जाए और स्कूल खुलने का समय गर्मियों में सुबह आठ बजे से बंद होने का समय दोपहर दो बजे किया जाए। सर्दियों में सुबह दस बजे खुलकर शाम को चार बजे स्कूल बंद किए जाएं। 36 अध्यापकों की इंक्रीमेंट पर लगाई गई रोक को हटाया जाए। पीईटी से डीपीई पद पर पदोन्नति तुरंत की जाए। बैठक में मुख्य संरक्षक दिलबर चंद ठाकुर, महासचिव राजेश वर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष मान सिंह राणा, हरबंस सिंह रांगड़, नीरज मेहरा, केवल कृष्ण शास्त्री, रजनीश, पवन कुमार, लेखराज व विनोद शर्मा मौजूद रहे।

---------------------

महीने में एक बार हो उपायुक्त से बैठक

-विकलांग कल्याण संघ ने उठाई मांग

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : प्रदेश विकलांग कल्याण संघ की बैठक धर्मशाला में प्रदेशाध्यक्ष तकदीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभिन्न ब्लॉकों से आए दिव्यांगों की मांगों पर मंथन किया गया। संघ ने मुख्यमंत्री से बैकलॉग को जल्द भरने की मांग उठाई। वहीं कर्मचारी चयन आयोग की नौकरियों में भी चार फीसद पद दिव्यांगों के लिए सृजित किए जाने की गुहार सरकार से लगाई। सुपर फास्ट बसों में भी दिव्यांगों का पास लागू किए जाने और प्रदेश से बाहर जाने वाली बसों में भी हर एक दिव्यांग को महीने में चार बार जाने की सुविधा दी जाए।

संघ ने सरकार से हर जिला में दिव्यांगों के लिए भवन बनाने की मांग उठाई और इन भवनों में दिव्यांगों के निशुल्क ठहरने की व्यवस्था की जाए। साथ ही अलग से कल्याण बोर्ड गठन की मांग उठाई गई। सरकार से मांग की है कि माह में एक बार उपायुक्त और हर तीन माह बाद जिला कल्याण अधिकारी से बैठक करवाई जाए। दिव्यांग सरकारी कर्मियों ने पंजाब की तर्ज पर मांगें लाभ

संवाद सहयोगी, फतेहपुर : प्रदेश में कार्यरत दिव्यांग सरकारी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर उन्हें सेवा लाभ देने की मांग उठाई है। दिव्याग कर्मचारी राजेश सोहत्रा, राजीव कुमार, बलविंद्र सिंह, तरसेम लाल, विनोद कुमार, अशोक कुमार, पुनीत कुमार, अश्वनी कुमार, गगन सिंह ने बताया कि दिव्यागों के हित को देखते हुए उच्चतम अदालत ने आठ अक्टूबर 2013 को दिव्याग सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 58 से 60 करने के प्रदेश सरकारों को निर्देश दिए थे। जिन पर अमल करते हुए पंजाब सरकार ने 19 नवंबर 2014 को अधिसूचना जारी कर दी थी। लेकिन प्रदेश की तत्कालीन काग्रेस सरकार ने निर्देशों को भी नहीं माना।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.