Move to Jagran APP

शक्तिधामों में भक्तों का आंकड़ा ढाई हजार पार

कांगड़ा जिले के तीनों शक्तिधामों में रविवार को उम्मीद से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे। इससे व्यवस्था भ

By JagranEdited By: Published: Sun, 20 Sep 2020 08:13 PM (IST)Updated: Sun, 20 Sep 2020 08:13 PM (IST)
शक्तिधामों में भक्तों का आंकड़ा ढाई हजार पार
शक्तिधामों में भक्तों का आंकड़ा ढाई हजार पार

कांगड़ा जिले के तीनों शक्तिधामों में रविवार को उम्मीद से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे। इससे व्यवस्था भी प्रभावित हुई। श्री ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना पड़ा। मंदिर में 1473 भक्तों ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई और इनमें से 1079 लोग अन्य राज्यों से आए थे। श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर 557 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया और इनमें से 450 अन्य राज्यों के थे। श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में 710 ने सुख-समृद्धि मांगी। तीनों शक्तिधामों में रविवार को भक्तजनों का आंकड़ा ढाई हजार पार कर गया। इसके अलावा बगलामुखी मंदिर में 515 लोगों ने शीश नवाया। धर्मशाला के साथ कुनाल पत्थरी मंदिर में 88 लोगों ने पूजा-अर्चना की।

loksabha election banner

..........................

श्री ज्वालामुखी मंदिर में चरमराई व्यवस्था

श्री ज्वालामुखी मंदिर में रविवार को 1473 श्रद्धालुओं ने मां की अखंड ज्योतियों के दर्शन किए। ज्यादातर श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व जम्मू से आए थे। पंजीकरण काउंटर पर भीड़ बढ़ने से श्रद्धालु व कर्मचारी आपस में उलझ पड़े। इस संबंध में सूचना मिलते ही एएसआइ बलदेव शर्मा ने टीम के साथ मोर्चा संभाला और भीड़ को व्यवस्थित किया। जालंधर से आई श्रद्धालु नीलम ने बताया कि लंबी लाइन के कारण उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। एसडीएम अंकुश शर्मा ने बताया कि व्यवस्था को डीएसपी ने संभाल लिया था। नियमों के तहत ही श्रद्धालुओं को मां के दर्शन करवाए जा रहे हैं।

.......................

710 लोगों ने श्री चामुंडा मंदिर में नवाया शीश

योल : श्री चामुंडा मंदिर में रविवार को 710 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। बाहरी राज्यों से आए 110 लोग मंदिर पहुंचे थे। मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि पंजीकरण व थर्मल स्कैनिंग के बाद ही लोगों को मंदिर परिसर में भेजा जा रहा है।

........................

श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में बाहरी राज्यों से पहुंचे 450 भक्त

कांगड़ा : श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में रविवार को 450 लोग बाहरी राज्यों से आए थे। मंदिर अधिकारी विजय सांगा ने बताया कि नियमों के तहत ही श्रद्धालु माथा टेक रहे हैं। मंदिर में घंटियां बजाने पर रोक लगाई है।

....................

मंदिरों में कब कितने श्रद्धालु पहुंचे

तिथि ज्वालामुखी, बज्रेश्वरी देवी चामुंडा मंदिर

15 सितंबर 184, 150, 167

16 सितंबर 208,156,205

17 सितंबर 255,168,159

18 सितंबर 501,220,183

19 सितंबर 742,300,302

20 सितंबर,1473, 557, 710

प्रस्तुति : जागरण टीम, धर्मशाला/ज्वालामुखी/योल/कांगड़ा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.