Move to Jagran APP

HPBOSE 10th result 2019 Topper: हमीरपुर के अथर्व ठाकुर ने किया टॉप, जानिये कितने मिले अंक

hpbose 10th result 2019 toppers list announcedकक्षा दसवीं में 60.79 फीसदी विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं। दसवीं में हमीरपुर के अथर्व ठाकुर ने टॉप किया है।

By BabitaEdited By: Published: Mon, 29 Apr 2019 12:39 PM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2019 03:01 PM (IST)
HPBOSE 10th result 2019 Topper: हमीरपुर के अथर्व ठाकुर ने किया टॉप, जानिये कितने मिले अंक
HPBOSE 10th result 2019 Topper: हमीरपुर के अथर्व ठाकुर ने किया टॉप, जानिये कितने मिले अंक

 धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ओर से कक्षा 10वीं को वार्षिक परिणाम घोषित कर दिया गया है। कक्षा दसवीं में 60.79 फीसदी विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं। दसवीं में हमीरपुर के अथर्व ठाकुर ने टॉप किया है। अथर्व को 700 में से 691 अंक प्राप्त हुए हैं। सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल (मढ़ी, मंडी) के छात्र नरेश कुमार प्रदेश में दूसरा स्थान पाया है। नरेश ने (690/700) 98.57 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

loksabha election banner

असेंट स्कूल के अभय शर्मा ने बोर्ड की दसवीं की वार्षिक परीक्षा में 682 अंक लेकर मैरिट में दसवां स्थान हासिल किया है। 

हिमाचल प्रदेश में 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में गलोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहडू की छात्रा कोंपल जिंटा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कोंपल जिंटा ने 689 अंक 98.43 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं

रिधि शर्मा ने 98 फीसद अंक लेकर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, ज्ञात हो कि प्रदेश में दूसरा स्‍थान तीन विद्यार्थियों ने प्राप्त किया है।

दसवीं कक्षा में कुल 39 विद्यार्थियों ने टॉप किया है  जिनमें 11 लड़के व 28 लड़कियां हैं। परीक्षा में कुल 111980 छात्र बैठे थे, 6395  कंपार्टमेंट आयी है और 67319 पास हुए। गीतांजलि पब्लिक स्कूल (धनेटा, हमीरपुर) के अथर्व ठाकुर ने 98.71 फीसदी अंकों के साथ पूरे प्रदेश में टॉप किया है।  

 सिरमौर से राजगढ़ के एसवीएन स्कूल की छात्रा कृति चौहान आठवें स्थान पर रही।

गौरतलब है कि हिमाचल बोर्ड के कक्षा 12वीं के नतीजे भी 22 अप्रैल को घोषित हुए थे, जिसमें 1980 परीक्षा केंद्रों में 95492 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 58949 पास, 16102 कम्पार्टमेंट घोषित हुए है। तीनों संकायों में 58 छात्र मेरिट लिस्ट में है। जिसमे 44 बेटियां है। पिछले साल 12वीं की तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में कुल 70.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। पिछले साल एक लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। जबकि 12वीं की परीक्षा में 98302 छात्रों ने भाग लिया था। 

HPBOSE 10th result 2019 : 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 60.79 फीसदी विद्यार्थी हुए पास; अथर्व ठाकुर ने किया टॉप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.